Sirsa News : खेल विभाग द्वारा 3 और 4 जून को हरियाणा के सिरसा स्थित शहीद भगत सिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय कुश्ती अखाड़ा प्रतियोगिता, जिला कुमार/कुमारी और जिला केसरी दंगल का आयोजन किया जाएगा ।
Sirsa News : खेल विभाग द्वारा 3 और 4 जून को हरियाणा के सिरसा स्थित शहीद भगत सिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय कुश्ती अखाड़ा की होगी प्रतियोगिता
प्रतियोगिताएं अंडर-17, जूनियर अंडर-21 और सीनियर वर्ग में होंगी । जिला स्तर पर विजेता खिलाड़ी 10 जून से पंचकूला में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे । Sirsa News
जिला खेल अधिकारी जगदीप ने बताया कि फ्रीस्टाइल (लड़के) के सभी मुकाबले 3 जून को होंगे, जिसके लिए खिलाड़ियों का वजन सुबह 8 से 9 बजे तक लिया जाएगा । इसी प्रकार 4 जून को ग्रीको रोमन (लड़के व लड़कियों) के मुकाबले होंगे ।
जिसके लिए खिलाड़ियों का वजन उसी दिन सुबह 8 से 9 बजे तक लिया जाएगा । उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में भारतीय खेल प्राधिकरण के खिलाड़ियों को छोड़कर कुश्ती केंद्र, निजी कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र, शिक्षण संस्थान व विभागीय प्रशिक्षकों के कर्मचारी भाग ले सकते हैं । Sirsa News
जिला स्तरीय कुश्ती अखाड़ा प्रतियोगिता में लड़कों के लिए 60 भार वर्ग तथा लड़कियों के लिए 30 भार वर्ग में कुश्ती प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी । लड़कों के अंडर-17 आयु वर्ग फ्रीस्टाइल और ग्रीको रोमन 41 से 45, 48, 51, 55, 60, 65, 71, 80, 92 और 110 किग्रा । Sirsa News
अंडर-21 आयु वर्ग फ्रीस्टाइल 57, 61, 65, 70, 74, 79, 86, 92, 97 और 125 किग्रा, अंडर-21 आयु वर्ग ग्रीको रोमन 55, 60, 64, 67, 72, 77, 82, 87, 97 और 130 किग्रा । Sirsa News
सीनियर आयु वर्ग 21 से अधिक फ्रीस्टाइल 57, 61, 65, 70, 74, 79, 86, 92, 97 और 125 किग्रा तथा सीनियर आयु वर्ग 21 से अधिक ग्रीको रोमन 55, 60, 64, 67, 72, 77, 82, 87, 97 और 130 किग्रा भार वर्गों में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी ।
पुरुष वर्ग में जिला कुमार (फ्रीस्टाइल और ग्रीको रोमन) में 74 किलोग्राम तक और जिला केसरी में 74 किलोग्राम से अधिक वजन के पहलवान प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं ।
इसके अलावा लड़कियों के लिए अंडर-17 आयु वर्ग में 36 से 40, 43, 46, 49, 53, 57, 61, 65, 69 और 73 किलोग्राम, अंडर-21 आयु वर्ग में 50, 53, 55, 57, 59, 62, 65, 68, 72 और 76 किलोग्राम तथा 21 वर्ष से अधिक सीनियर आयु वर्ग में 50, 53, 55, 57, 59, 62, 65, 68, 72 और 76 किलोग्राम भार वर्ग में प्रतियोगिता होगी ।
जिला स्तर पर लड़कियों की जिला कुमारी (फ्रीस्टाइल) में 62 किलोग्राम तक तथा जिला केसरी में 62 किलोग्राम से अधिक भार के पहलवान प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं ।
जिला खेल अधिकारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में केवल सिरसा जिले के पहलवान ही भाग ले सकते हैं । अन्य जिलों के पहलवान इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकते । अखाड़ा प्रभारी यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके अखाड़े का कोई भी पहलवान अन्य अखाड़ों या जिलों से भाग न ले ।
प्रतिभागियों को जिले से संबंधित दस्तावेज जैसे कि निवास प्रमाण पत्र या बिजली बिल या ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या बैंक खाते की प्रति दिखानी होगी । इसके अलावा सभी खिलाड़ियों को अपना जन्म प्रमाण पत्र, एक फोटो लेकर निर्धारित समय पर पहुंचना होगा ।