Sirsa News : शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल सिरसा की प्रिंसिपल डॉ. शीला पूनिया इन्सां को पंचकूला में आयोजित भव्य योग महोत्सव में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने सम्मानित किया ।
Sirsa News : हरियाणा के मुख्यमंत्री ने शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल सिरसा की प्रिंसिपल को किया सम्मानित
उन्हें सूर्य नमस्कार अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया । शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल सिरसा में सूर्य नमस्कार में विद्यार्थियों की सबसे अधिक भागीदारी होती है तथा स्कूल समग्र स्वास्थ्य के लिए योग को बढ़ावा देने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है । Sirsa News
शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. शीला पूनिया इन्सां ने अवार्ड मिलने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार जताया । उन्होंने अवार्ड मिलने का पूरा श्रेय डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को दिया।
उन्होंने कहा कि इस तरह के अवार्ड निश्चित रूप से उन्हें सेवा के प्रति और अधिक समर्पित रहने की प्रेरणा देते हैं और उनका आत्मविश्वास बढ़ाते हैं ।
स्कूल की प्रिंसिपल का कहना है कि उन्हें अब तक जो भी सम्मान मिले हैं, वह डॉ. एमएसजी के पावन आशीर्वाद से ही संभव हो पाया है और उनके मार्गदर्शन में स्कूल ऊंचाइयों को छू रहा है । स्कूल की प्रिंसिपल ने अवार्ड ग्रहण किया और स्कूल स्टाफ व प्रबंधन सदस्यों ने भी उन्हें बधाई दी । Sirsa News
शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. शीला पूनिया इन्सां को अब तक 54 अवार्ड मिल चुके हैं । इनमें एडू लीडर अवार्ड, एजुकेशन एक्सीलेंस एम्पावरिंग इंडिया अवार्ड, हरियाणा में नंबर 1 सीबीएसई स्कूल अवार्ड, 2023-24 में प्रिंसिपल ऑफ द ईयर अवार्ड, 2021-22 में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए हरियाणा विधानसभा के सदस्य दुर्गा राम शामिल हैं ।
जनवरी 2022 में हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष एवं प्रदेश के वर्तमान कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया । साथ ही, प्रशासनिक कार्यों में सहयोग के लिए प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा तथा बेटी-बचाओ-बेटी पढ़ाओ में योगदान के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह द्वारा भी प्रिंसिपल को सम्मानित किया जा चुका है ।