Sirsa News : हरियाणा में सिरसा के डीसी शांतनु शर्मा ने कहा कि जिले में 21 जून को 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे ।
Sirsa News : 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह के अवसर पर सिरसा के डीसी शांतनु शर्मा ने तैयारियां की शुरू, अधिकारियों को सतर्क रहने का दिया निर्देश
योग दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और ग्राम पंचायतों, गैर सरकारी संगठनों, स्वयं सहायता समूहों सहित विभिन्न सामाजिक संगठन भी कार्यक्रम में भाग लेंगे । योग दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा ।
सिरसा के लघु सचिवालय में डीसी शांतनु शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक की । बैठक में एसपी डॉ. मयंक गुप्ता, एडीसी लक्षित सरीन, सीईओ जिला परिषद डॉ. सुभाष चंद्र, पतंजलि योग समिति के प्रतिनिधि व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे ।
इससे पहले मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए ।
उपायुक्त ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । उन्होंने वैकल्पिक स्थान चिन्हित रखने के भी निर्देश दिए हैं ।
उपमंडल व खंड स्तर पर भी योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । उपायुक्त ने अधिकारियों को योग दिवस कार्यक्रम को लेकर सभी आवश्यक प्रबंध समय रहते पूरे करने के निर्देश दिए । Sirsa News
यह भी पढे : Sirsa News : हरियाणा के मुख्यमंत्री ने शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल सिरसा की प्रिंसिपल को किया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान डीसी ने साफ-सफाई, पेयजल, अस्थायी शौचालय, एंबुलेंस, बिजली आदि के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन्हें समय पर पूरा करें तथा योग दिवस कार्यक्रम के सफल आयोजन में पूरी ईमानदारी व जिम्मेदारी से अपना कर्तव्य निभाएं । Sirsa News
जिला आयुष अधिकारी डॉ. राज कुमार ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले में योग प्रोटोकॉल अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । Sirsa News
इस संदर्भ में दूसरा योग प्रोटोकॉल अभ्यास प्रशिक्षण कार्यक्रम 4 जून से 6 जून तक, तीसरा तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 12 से 14 जून तक तथा चौथा तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 16 से 17 जून तक आयोजित किया जाएगा ।