Sirsa News : हरियाणा के सिरसा स्थित दा सिरसा स्कूल के अश्वनी और खनक सिंगला ने 23 से 25 मई 2025 तक रतिया (फतेहाबाद) में आयोजित द्वितीय कैडेट एवं जूनियर हरियाणा राज्य ताइक्वांडो चैंपियनशिप में रजत पदक जीता ।
Sirsa News : सिरसा में स्थित दा सिरसा स्कूल के खिलाड़ी अश्वनी व खनक सिंगला ने ताईक्वांडो में जीता रजत पदक,
दा सिरसा स्कूल की निदेशक एवं प्राचार्या मनीषा गोदारा ने दोनों खिलाड़ियों को उनकी शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी । मनीषा गोदारा ने कहा कि सिरसा स्कूल युवाओं को आधुनिक एवं संस्कारवान शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी बेहतर अवसर प्रदान कर रहा है, ताकि विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अपनी किस्मत आजमा सकें और अपना भविष्य सुनहरा बना सकें । Sirsa News
इस अवसर पर जूनियर विंग की प्रधान कंवलजीत कौर विर्क ने कहा कि खेलों में भी करियर की अपार संभावनाएं हैं । सिरसा स्कूल विद्यार्थियों की रुचि के अनुरूप सभी खेलों के लिए बेहतरीन प्रशिक्षक व संसाधन उपलब्ध करवाकर विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी पारंगत बना रहा है, ताकि विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर सकें और अपना, स्कूल व माता-पिता का नाम रोशन कर सकें ।