Makhosrani News : केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास कृषि संकल्प अभियान के तहत सिरसा जिले के माखोसरानी, कैंरावली व नारायण खेड़ा गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
Makhosrani News : विकास कृषि संकल्प अभियान के तहत सिरसा जिले के माखोसरानी, कैंरावली व नारायण खेड़ा गांव में आयोजन हुआ कार्यक्रम
इस दौरान किसानों को कृषि से संबंधित नई जानकारियां, तकनीक व सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया ।
केंद्र व राज्य सरकार ने संयुक्त रूप से सिरसा जिले के 135 गांवों में 29 मई से 12 जून तक विकास कृषि संकल्प अभियान चलाया है । Makhosrani News
इसके तहत डॉ. सुभाष चंद्र सीआईसीआर सिरसा, डॉ. नरेंद्र कुमार सिरसा, डॉ. नितिन कुमार एचएयू हिसार खंड कृषि अधिकारी डॉ. विजय, डॉ. संतलाल बैनीवाल, डॉ. शैलेंद्र सहारण, डॉ. सुशीला, डॉ. होशियार सिंह, डॉ. रेणु एचडीओ बागवानी ने नई जानकारी, तकनीक व सकारी योजनाओं की जानकारी दी। इससे किसानों की आय बढ़ाने में मदद मिलेगी ।
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र व केंद्रीय कपास अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिक, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, बागवानी, पशुपालन, डेयरी व मत्स्य विभाग के अधिकारियों ने गांवों का दौरा कर किसानों से सीधा संवाद किया ।
कृषि, बागवानी, पशुपालन व मत्स्य पालन से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई। आज से तीन टीमें प्रतिदिन नौ गांवों का दौरा करेंगी । अभियान की मॉनिटरिंग राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय अधिकारी करेंगे । जिले में अभी खरीफ की फसलें बोई जा रही हैं ।
जिन खेतों में अभी फसल नहीं हुई है या जहां उर्वरक नहीं डाले गए हैं, वहां से मिट्टी के नमूने जांच के लिए लिए गए । इससे मिट्टी की उर्वरता का सही आकलन हो सकेगा । इस अवसर पर सरपंच सुभाष चंद्र कासनिया, किसान नेता भरत जाझड़ा सहित अनेक किसान मौजूद थे । Makhosrani News