Honda Gold Wing Tour: होंडा की बाइक्स भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर हैं। कंपनी ने अब भारत में होंडा गोल्ड विंग टूर 50वीं एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया है। इस बाइक की कीमत की बात करें तो ये 39.90 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।
ये कोई आम बाइक नहीं बल्कि लग्जरी टूर बाइक है। होंडा की ये बाइक अपने दमदार इंजन, कम्फर्ट और तकनीक के लिए जानी जाती है। आइए जानते हैं इस बाइक की डिटेल्स।
Honda Gold Wing Tour

इस बाइक का लुक बेहद आकर्षक है। इसका बोर्डो रेड मेटैलिक कलर ऑप्शन बाइक को बेहद रॉयल बनाता है। इसका टू-टोन फिनिश इसे और भी खास बनाता है। इसमें अच्छी क्वालिटी के स्पीकर और एप्पल कार प्ले के साथ एंड्रॉयड फीचर्स मिलते हैं।
होंडा की इस खास बाइक में हैं ये फीचर्स
होंडा की इस बाइक में नेविगेशन, कॉल और म्यूजिक सिस्टम भी मिलता है। साथ ही बाइक में फुल डिजिटल तकनीक और TFT स्क्रीन भी मिलती है।
इस बाइक को स्टार्ट करने पर 1975 का वेलकम मैसेज दिखता है और इसमें 2 टाइप C पोर्ट मिलते हैं। इससे आपको ट्रैवल करते समय फोन की बैटरी कम होने की टेंशन से छुटकारा मिलेगा।

होंडा की इस बाइक में 1,822 cc का 6-सिलिंडर इंजन मिलता है। यह इंजन 124 bhp की पावर और 170 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
इसमें 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन मिलता है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों का ऑप्शन मिलता है और इसमें 4 राइडिंग मोड मिलते हैं।
बाइक कब डिलीवर होगी?
साथ ही बाइक में माइलेज के लिए Econ Mode भी मिलता है। लंबी दूरी की यात्रा के लिए Tour मोड, बारिश में सुरक्षित राइडिंग के लिए Rain मोड और फिर Sport मोड भी मिलता है।

इसके की-फोब में ’50th Anniversary’ का ग्राफिक भी मिलता है। होंडा की इस बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है, जिसकी डिलीवरी जून 2025 से होगी।