Sirsa News : हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी सिरसा आएंगे । संत कबीर दास जयंती समारोह में मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि होंगे । संत कबीर दास जयंती के अवसर पर 11 जून को सिरसा में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन की अध्यक्षता में बैठक हुई ।
Sirsa News : संत कबीर दास जयंती समारोह में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी होंगे मुख्य अतिथि, 11 जून को सिरसा में आएंगे हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी
सीएम नायब सिंह सैनी 11 जून को राज्य स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे । बैठक में आयोजन से संबंधित विभिन्न कार्यों पर चर्चा की गई तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं । Sirsa News
अनाज मंडी स्थित मार्केट कमेटी कार्यालय में आयोजित बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि समारोह में हजारों लोग भाग लेंगे तथा उन्हें पार्किंग, पेयजल व अन्य किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा । उन्होंने कहा कि समारोह के लिए प्रशासन की ओर से पूरी तैयारियां की जा रही हैं । Sirsa News
सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वे समय पर कार्य पूरा करें, ताकि आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो । बैठक के अलावा समारोह स्थल का निरीक्षण भी किया गया तथा विभागीय अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया गया ।