Chopta News : नाथूसरी चौपटा स्थित दयानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपने-अपने घरों व आस-पास के क्षेत्रों में एक-एक पौधा लगाकर पर्यावरण को हरा-भरा रखने का संदेश दिया ।
Chopta News : नाथूसरी चौपटा स्थित दयानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बड़ी धूमधाम से बनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस
प्रधानाचार्य शिखा गोदारा, प्रबंधक विजेंद्र गोदारा, उप प्रधानाचार्य स्वज शर्मा व स्टाफ सदस्यों ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली । बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि पेड़ों के बिना जीवन संभव नहीं है । Chopta News
जिस तरह से हाईवे निर्माण के लिए पेड़ों की अंधाधुंध कटाई हो रही है, जलवायु परिवर्तन के कारण आने वाले समय में हमें इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे । जिस तरह से पेड़ों की कटाई हो रही है, उसे देखते हुए सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए और पेड़ों को बचाने और बढ़ाने की मुहिम चलानी चाहिए ।
उन्होंने कहा कि हरियाली के बिना मनुष्य, पशु-पक्षियों का जीवन खतरे में पड़ जाएगा । गर्मी के कारण पशु-पक्षी मर रहे हैं । वन विभाग के साथ-साथ सरकारी संस्थाओं को भी पेड़ लगाने और बचाने में सहयोग लेना चाहिए ।
जो व्यक्ति व्यापार बढ़ाने के लिए पेड़ों को काटता है, उसे समझौते के तहत दस गुना अधिक पेड़ लगाने चाहिए, ताकि हम इस गंभीर संकट से निजात पा सकें । Chopta News