Sirsa News : हरियाणा के सिरसा में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मिशन ग्रीन और हैलो सिरसा ने पार्क सिटी में कार्यक्रम आयोजित किया । मयंक गुप्ता ने टैंकरों को हरी झंडी दिखाई और लक्ष्य रखा कि शहर का कोई भी पौधा प्यासा न रहे ।
Sirsa News : हरियाणा के सिरसा में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मिशन ग्रीन और हैलो सिरसा ने पार्क सिटी में कार्यक्रम का हुआ आयोजन
इस अवसर पर पौधारोपण भी किया गया । टीम हैलो सिरसा के अविनाश फुटेला ने बताया कि इस समारोह में पुलिस अधीक्षक सिरसा डॉ. मयंक गुप्ता भी शामिल हुए । एसपी सिरसा डॉ. एस.के. मयंक गुप्ता ने मिशन ग्रीन व हैलो सिरसा द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की ।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी किसी एक व्यक्ति या संस्था की नहीं बल्कि हम सबकी संयुक्त जिम्मेदारी है । अगर हमें पर्यावरण का संतुलन बनाए रखना है तो हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे और आम जनता को भी इसके प्रति जागरूक करना होगा ।
उन्होंने कहा कि लगातार बिगड़ रहे पर्यावरण ढांचे को पटरी पर लाने के लिए अभी से ठोस प्रयास करने होंगे, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियां स्वच्छ हवा में सांस ले सकें ।
उन्होंने कहा कि पौधा लगाना ही नहीं, बल्कि पेड़ बनने तक उसकी देखभाल भी करनी है । इस अवसर पर अविनाश फुटेला ने कहा कि टीम हैलो सिरसा व मिशन ग्रीन पर्यावरण के प्रति निरंतर प्रयास कर रही है ।
पिछले साल जहां 11 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया था, वहीं इस बार शहर में लगाए गए पौधों को पानी देने की कोशिश की जाएगी । पानी के अभाव में किसी भी पौधे को सूखने नहीं दिया जाएगा । Sirsa News
फुटेला ने कहा कि अभियान के सार्थक परिणाम सामने आए हैं और बड़ी संख्या में लोग उनके साथ जुड़कर अभियान को गति दे रहे हैं ।
इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक कल्याण क्लब से कस्तूरी लाल छाबड़ा, लायंस क्लब जागृति से रामकिशन गोयल, अग्रवाल सभा से गौरव गोयल, वरिष्ठ अमीर सत्य फाउंडेशन से अमन लवली मोंगा, लायंस क्लब अमर से रमेश साहूवाला, अग्रवाल पार्क ट्रस्ट से कीर्ति गर्ग, Sirsa News
इनर व्हील क्लब से नीता पुरी, करण बजाज, बंटी शर्मा, स्वर्णकार समाज से सुखविंदर सोनी, पुलिस पब्लिक समन्वयक शशिकांत, रॉबिन हुड आर्मी, सीपीआईटी एजुकेशन सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे । Sirsa News