Sirsa News : द सिरसा स्कूल के विद्यार्थियों को मिला प्रशासनिक अनुभव, सिरसा में विभिन्न विभागों का किया दौरा

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn
Sirsa News
Sirsa News : जिला सिरसा में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए एक अनूठी पहल प्रशासन से परिचय करवाने के लिए सफलतापूर्वक आयोजन किया गया । इस अभियान की शुरुआत लक्षित सरीन, आईएएस, सहायक उपायुक्त सिरसा द्वारा की गई थी, जो अब उपायुक्त शांतनु शर्मा, आईएएस के मार्गदर्शन में एक सतत अभियान का रूप ले चुका है ।

Sirsa News : द सिरसा स्कूल के विद्यार्थियों को मिला प्रशासनिक अनुभव, सिरसा में विभिन्न विभागों का किया दौरा

कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थियों को प्रशासनिक प्रक्रियाओं का प्रत्यक्ष ज्ञान प्रदान करना और उन्हें जागरूक नागरिक के रूप में विकसित करना है । Sirsa News

कार्यक्रम में सिरसा स्कूल के आठ प्रतिभाशाली विद्यार्थियों सहजप्रीत कौर (12वीं), छवि (11वीं), दिविशा (11वीं), प्रीतिका (11वीं), कृतिका (11वीं), मिष्टी (10वीं), विनायक (11वीं) और रेहान खान (10वीं) ने भाग लिया ।

उनके साथ अध्यापिका ज्योति भी मौजूद थीं। यह भागीदारी जिला प्रशासन की ओर से स्कूल की निदेशक, प्रिंसिपल मनीषा गोदारा को प्राप्त निमंत्रण पत्र के तहत की गई । Sirsa News

कार्यक्रम के पहले दिन विद्यार्थियों ने नगर परिषद सिरसा, समाधान शिविर, नागरिक संसाधन सूचना विभाग, वाइज एडीसी कार्यालय तथा जिला परिषद कार्यालय का दौरा किया । तत्पश्चात विद्यार्थियों ने पंचायत भवन स्थित जिला परिषद कार्यालय में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुभाष चंद्र से मुलाकात की ।

सुभाष चंद्र ने विद्यार्थियों को विकास एवं पंचायत विभाग तथा जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी । Sirsa News

उन्होंने मनरेगा के तहत जॉब कार्ड, मस्टर रोल के साथ-साथ स्वच्छता, कचरा प्रबंधन, शिकायत निवारण प्रणाली तथा परिवार पहचान पत्र की प्रक्रियाओं पर भी प्रकाश डाला । अंत में प्रतिभागी विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह के रूप में पेन भेंट कर सम्मानित किया गया ।

यह भी पढे : Sirsa News : हरियाणा के सिरसा स्थित बिश्नोई मंदिर के प्रांगण में समाज के विद्यार्थियों के लिए जा भानी संस्कार शिविर के चौथे दिन पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में श्री गुरु जे भेश्वर पार्क में प्रार्थना सभा व वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया आयोजन

कार्यक्रम के दूसरे दिन जिला मत्स्य अधिकारी जगदीश कुमार ने विद्यार्थियों को मत्स्य विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। इसके बाद बाजार समिति सिरसा के मुकेश कुमार ने अनाज की खरीद व वितरण की प्रक्रिया के बारे में बताया ।

इसके बाद विद्यार्थियों ने वीटा मिल्क प्लांट का दौरा किया, जहां सहायक उत्पादन प्रबंधक कर्ण सिंह व सहायक गुणवत्ता नियंत्रण अधिकारी पूजा व तक्षशिला ने दूध प्रसंस्करण प्रक्रिया का प्रत्यक्ष अवलोकन किया ।

इस दो दिवसीय प्रशासनिक अनुभव ने विद्यार्थियों को न केवल ज्ञान दिया, बल्कि उनमें आत्मविश्वास भी भरा। विद्यार्थियों ने स्कूल लौटकर अपने अनुभव साथी विद्यार्थियों व अध्यापकों के साथ साझा किए तथा इस अनूठी पहल के लिए जिला प्रशासन व स्कूल का आभार जताया । Sirsa News

कार्यक्रम के सफल आयोजन में शिक्षा विभाग के अमित मनहर का विशेष सहयोग रहा । यह पहल विद्यार्थियों को प्रशासन से जोड़ने, उन्हें भविष्य में जागरूक, सक्षम व जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है । Sirsa News

Inaya  के बारे में
For Feedback - sajjanbarjati02@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon