Sirsa News : हरियाणा के सिरसा में संत कबीर दास जयंती पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सीएम नायब सिंह सैनी ने कार्यक्रम को संबोधित किया । कैबिनेट मंत्री रणवीर गंगवा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडोली, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल और वरिष्ठ भाजपा नेता गोविंद कांडा समारोह में मौजूद रहे ।
Sirsa News : हरियाणा के सिरसा में संत कबीर दास जयंती पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन, सीएम सैनी ने गिनवाई अपनी उपलब्ध
सीएम सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा की सिरसा की पावन धरती पर संतों ने समाज का मार्गदर्शन किया । हम संत कबीर दास जी के प्रकाश पर्व को मना रहे हैं । संत कबीर दास ने अपना जीवन सत्य की खोज में लगाया । Sirsa News
सीएम सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा की जन्म से नहीं बल्कि कर्म से पूजनीय स्थान प्राप्त किया । उन्होंने अपनी वाणी से समाज की बुराइयों पर प्रहार किया । कबीर ने किसी धर्म या जाति की परवाह नहीं की । सिरसा की धरती पर संतों ने समाज का मार्गदर्शन किया । Sirsa News
उन्होंने भूली हुई मानवता को जीवन का सच्चा मार्ग दिखाया । आधुनिक भारत का निर्माण पीएम मोदी ने किया । केंद्र सरकार ने गौरव के 11 वर्ष पूरे किए । प्रधानमंत्री ने हर वर्ग के विकास पर ध्यान दिया । पीएम मोदी ने आयुष्मान योजना लागू की । पीएम मोदी ने 11 वर्षों में कई ऐतिहासिक कार्य किए । पीएम मोदी ने गरीब व्यक्ति की चिंता की ।
आयुष्मान कार्ड से 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज कराया । 55 करोड़ से अधिक लोगों के बैंक खाते खुलवाए । 15 करोड़ महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन । 26000 युवाओं ने ज्वाइनिंग लेटर देकर शपथ ली । Sirsa News
पहले के नेता सत्ता में आए और खुद को मजबूत किया । हम महान संत कबीर दास के दिखाए मार्ग पर चल रहे हैं । हमारी सरकार ने न्यायालय के आदेश का पालन किया और वंचितों को आरक्षण दिया । हमारा संकल्प अंतिम पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति का कल्याण करना है ।
ट्रिपल इंजन की सरकार तीन गुना तेजी से आगे बढ़ रही है । सफाई कर्मचारियों के अधिकारों के लिए आयोग का गठन किया । सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की । सीवरेज दुर्घटनाओं के दौरान 10 लाख । गरीब परिवार के बेटे ने करीब 71,000 रुपये का शगुन दिया ।
मकान निर्माण के लिए ₹80000 देने का काम किया । अब तक हमने 76985 लोगों को 485 करोड रुपए दिए । जातिवात से ऊपर उठकर समाज का निर्माण करेंगे । संत साइनाथ मेडिकल कॉलेज के लिए घोषणा करता हूं । नशा मुक्ति केंद्र, सो बेड बनाए जाएंगे ।