Sirsa News : हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने आज संत शिरोमणि कबीर दास जी की जयंती के अवसर पर सफाई कर्मचारियों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए उनके मासिक वेतन में 2100 रुपये की वृद्धि की घोषणा की ।
Sirsa News : सिरसा में बन रहे संत सरसाई नाथ मेडिकल कॉलेज में 100 बेड का नशा मुक्ति केंद्र बनाने की सीएम सैनी ने की घोषणा, डबवाली में नशा मुक्ति केंद्रों की संख्या 10 बिस्तरों से बढ़ाकर 30 बिस्तरों वाली करने कि की घोषणा
सीएम ने सिरसा के संत सरसाई नाथ मेडिकल कॉलेज में 100 बिस्तरों वाले नशा मुक्ति केंद्र के निर्माण की भी घोषणा की । सीएम ने डबवाली में नशा मुक्ति केंद्रों की संख्या 10 बिस्तरों से बढ़ाकर 30 बिस्तरों वाली करने तथा ऐलनाबाद में सरकारी अस्पताल के पास 30 बिस्तरों वाला नया नशा मुक्ति केंद्र बनाने की भी घोषणा की ।
मुख्यमंत्री सिरसा जिले में संत-महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रचार प्रसार योजना के तहत आयोजित संत शिरोमणि कबीर दास जयंती के राज्य स्तरीय समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे ।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 31 लाख रुपए देने की घोषणा की । उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने संकल्प में चरणबद्ध तरीके से पांच साल में सफाई कर्मचारियों का वेतन 26 हजार रुपए करने का निर्णय लिया है । हमने संकल्प में जो कहा है, उसे पूरा करेंगे ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि संत कबीर भारतीय संस्कृति के सर्वधर्म समभाव और वसुदेव कुटुम्बकम की परंपरा के वाहक और इतिहास के अनमोल रत्न थे । उनका जन्म ऐसे समय में हुआ था जब हमारा समाज अंधविश्वास, जातिवाद और रूढ़िवादिता से ग्रस्त था । संत कबीर ने अपने कार्यों से एक आदरणीय स्थान प्राप्त किया । वे अपने समय के सबसे साहसी समाज सुधारक थे । उन्होंने सभी धर्मों की बुराइयों और रूढ़ियों पर प्रहार किया ।
सीएम ने कहा कि संत कबीरदास जी जैसे संतों, ऋषियों, पीरों, पैगम्बरों और गुरुओं ने भटकी हुई मानवता को जीवन का सच्चा मार्ग दिखाया है । ऐसे महापुरुषों की शिक्षाएं पूरे मानव समाज की धरोहर हैं । उनकी विरासत को बनाए रखना और उसे बचाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है ।
नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमेशा संत कबीर के विचारों को आधुनिक भारत की नींव बताया है । प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने संत कबीर के विचारों को आगे बढ़ाते हुए आजादी के बाद आधुनिक भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाई है । पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार ने कल्याणकारी योजनाओं को लागू करके गरीबों को सशक्त और मजबूत बनाने का काम किया है ।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने भी ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के आदर्श वाक्य पर चलते हुए समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं और नीतियां लागू की हैं ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार का मूल दर्शन अंत्योदय है, अर्थात पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति का उत्थान । यही संत कबीर का मार्ग है, यही हमारी नीतियों का आधार है ।
आज हमारी ट्रिपल इंजन सरकार संत कबीर के दिखाए मार्ग पर तीन गुना तेजी से आगे बढ़ रही है । उन्होंने कहा कि जब वंचित अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया तो हरियाणा सरकार ने राज्य में फैसले को लागू किया और डीएससी समुदाय को उसका हक दिलाया । Sirsa News
मुख्यमंत्री ने कहा कि सफाई कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए सरकार ने हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का गठन किया है । सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा और सम्मान की गारंटी दी गई है । Sirsa News
ड्यूटी के दौरान सफाई कर्मचारियों की मृत्यु होने पर 5 लाख रुपये तथा सीवरेज में काम करते समय मृत्यु होने पर 10 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी । एजेंसियों के माध्यम से कार्यरत 5,000 से अधिक सफाई कर्मचारियों को संबंधित नगर पालिकाओं के रोल पर लिया गया है । Sirsa News
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत अनुसूचित जाति के गरीब परिवारों की 2 लाख 60 हजार बेटियों की शादी पर 71 हजार रुपये दिए गए । ‘अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना’ के तहत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले अनुसूचित जाति के लोगों को मकान की मरम्मत के लिए 80 हजार रुपये दिए जा रहे हैं । इस योजना के तहत अब तक 76,985 लाभार्थियों को 416 करोड़ रुपये वितरित किए जा चुके हैं । Sirsa News