Oppo A 78 5G : ओप्पो ने भारतीय बाजार में ओप्पो ए78 लॉन्च कर दिया है, ओप्पो ने फोन को दो रंगों में पेश किया है, पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है और यह 5000mAh की बैटरी द्वारा संचालित है, साथ ही इसमें 33W सुपर VOOC फास्ट चार्जिंग फीचर भी है ।
Oppo A 78 5G : खुली चीलर में मिल रहा Oppo का यह धांसू 5G स्मार्टफोन, बड़ी डिस्प्ले के साथ आपको मिलेगा लाजवाब कैमरा सेटअप
बड़ी डिस्प्ले Oppo A 78 5G
इसमें 6.56 इंच की HD+ LCD स्क्रीन दी गई है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स तक की ब्राइटनेस के साथ आती है, जिसका मतलब है कि, आपको तेज धूप में फोन इस्तेमाल करने में काफी सहूलियत है, आप आराम से फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं, ओप्पो A78 5G फोन मीडियाटेक डायमेंशन 700 प्रोसेसर पर आधारित कलरओएस 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है ।
लाजवाब कैमरा सेटअप Oppo A 78 5G
इस 5G स्मार्टफोन में कैमरा सेटअप की बात करें तो Oppo A5 × 5G में बैक पैनल पर 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का डेप्थ सेंसर कैमरा सेटअप और फ्रंट पर 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, इसमें नाइट टर्न HDR स्लो मोशन जैसे शानदार फीचर्स शामिल हैं ।
बैटरी Oppo A 78 5G
फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो पूरे दिन के इस्तेमाल के लिए काफी है, इसे चार्ज करने के लिए इसमें 33W का सुपर VOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है ।
रैम और स्टोरेज Oppo A 78 5G
ओप्पो ए78 5जी फोन आपको 8जीबी एलपीडीडीआर4एक्स रैम और 128जीबी यूएफएस 2.2 स्टोरेज देता है ।
कीमत
ओप्पो ए78 5जी के 8 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है, ऑनलाइन सेल और ऑफर के तहत उपलब्ध इस फोन को आप 15,999 रुपये तक में खरीद सकते हैं ।