Sirsa News : भारतीय शिक्षण मंडल, सिरसा एवं फतेहाबाद इकाई द्वारा चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के एक्सटेंशन सेमिनार हॉल में तीन दिवसीय शिक्षक स्वाध्याय आनंदशाला का हुआ आयोजन

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn
Sirsa News
Sirsa News : भारतीय शिक्षण मंडल, सिरसा एवं फतेहाबाद इकाई द्वारा चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के एक्सटेंशन सेमिनार हॉल में तीन दिवसीय शिक्षक स्वाध्याय आनंदशाला का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 170 शिक्षकों ने भाग लिया ।

Sirsa News : भारतीय शिक्षण मंडल, सिरसा एवं फतेहाबाद इकाई द्वारा चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के एक्सटेंशन सेमिनार हॉल में तीन दिवसीय शिक्षक स्वाध्याय आनंदशाला का हुआ आयोजन

इस अवसर पर चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय सिरसा के कुलपति प्रो. विजय कुमार, भारतीय अध्यापक संघ हरियाणा प्रांत के उपाध्यक्ष तेजेन्द्र शर्मा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सिरसा के जिला कार्यवाह प्रो. एस.के. जगतार सिंह, चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय सिरसा के पूर्व कुलपति राकेश वधवा भी उपस्थित थे ।

6 जुलाई को समापन सत्र में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी के चेयरमैन प्रोफेसर पवन शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । समारोह की अध्यक्षता भारतीय अध्यापक मंडल, हरियाणा के प्रांतीय मंत्री पवन कुमार ने की । कार्यक्रम में भारतीय अध्यापक मंडल, हरियाणा के प्रांतीय अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज भी मौजूद रहे ।

कार्यक्रम में भारतीय शिक्षण मंडल इकाई सिरसा एवं फतेहाबाद के जिला अध्यक्ष बूटा राम तथा एक दिवसीय आनंदशाला के संयोजक डॉ. हरमिंदर सिंह, सह-संयोजक प्रोफेसर मदन वर्मा, प्रोफेसर डॉ. एस.के. रविंद्र कुमार, प्रोफेसर विनोद कुमार तथा सहायक कुलपति किरण बाला मौजूद रहीं ।

यह भी पढे : Haryana Rajasthan Ka Mausam : हरियाणा और राजस्थान में शुरू हुआ झमाझम बारिश का दौर, हरियाणा और राजस्थान की सरहद पर मॉनसून ने दी दस्तक

समारोह में विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, विद्यालयों व संस्थानों के प्राचार्य, निदेशक, अध्यक्ष, प्रोफेसर, एसोसिएट व एक्सटेंशन प्रोफेसर, स्कूल प्रवक्ता व शिक्षक, पीएचडी स्कॉलर्स तथा गैर-शैक्षणिक स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया ।

जानकारी देते हुए भारतीय शिक्षक मंडल के जिला अध्यक्ष बूटा राम ने बताया कि आनंदशाला का आयोजन शिक्षकों व शिक्षण को केंद्र बिंदु बनाकर किया गया ।

गणपति टेटी, संगठन मंत्री हरियाणा, पंजाब, दिल्ली प्रांत ने भारतीय शिक्षक मंडल परिचय एवं गतिविधियों की विस्तृत जानकारी के साथ वर्तमान समय में शिक्षकों की भूमिका पर सफलतापूर्वक प्रकाश डाला तथा शिक्षकों से स्वयं एवं विद्यार्थियों में राष्ट्रहित एवं देशभक्ति की भावना विकसित करने का आह्वान किया । उन्होंने शिक्षकों की भूमिका, दायित्व एवं राष्ट्र निर्माण के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी ।

मुख्य वक्ताओं एवं अध्यक्षों ने अपने संबोधन में शिक्षा में भारतीयता लाने तथा राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए। उद्घाटन एवं समापन सत्र का संचालन मंचासीन अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया ।

तत्पश्चात भारतीय शिक्षण मंडल इकाई सिरसा एवं फतेहाबाद के सदस्यों ने ध्येय श्लोक एवं ध्येय वाक्य का वाचन किया । अतिथियों का स्वागत पटका पहनाकर एवं श्री फल देकर किया गया । अतिथियों का स्वागत किया गया तथा अतिथियों का परिचय कराया गया।

जिला अध्यक्ष सिरसा एवं फतेहाबाद ने सभी का धन्यवाद किया तथा अतिथियों को पौधे देकर सम्मानित किया गया । शिक्षक स्वाध्याय आनंदशाला का समापन दैनिक कल्याण मंत्र के साथ किया गया तथा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए ।

Inaya  के बारे में
For Feedback - sajjanbarjati02@gmail.com

Nathusari Chopta News : जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला नाथूसरी चौपटा और ऐलनाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण की बैठक, हरियाणा में युवाओं में जागरूकता लाने के लिए 23 सितंबर से होगी कार्यक्रम की शुरुआत

Haryana Rajasthan Ka Mausam : हरियाणा और राजस्थान की दहलीज पर दस्तक देने वाला है पश्चिमी विक्षोभ, अगले 3 दिनों तक हरियाणा और राजस्थान में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ झमाझम बारिश होने की संभावना

Nathusari Chopta News : जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला नाथूसरी चौपटा और ऐलनाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण की बैठक, हरियाणा में युवाओं में जागरूकता लाने के लिए 23 सितंबर से होगी कार्यक्रम की शुरुआत

Haryana Rajasthan Ka Mausam : हरियाणा और राजस्थान की दहलीज पर दस्तक देने वाला है पश्चिमी विक्षोभ, अगले 3 दिनों तक हरियाणा और राजस्थान में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ झमाझम बारिश होने की संभावना

WhatsApp Icon Telegram Icon