Sirsa News : हरियाणा के सिरसा स्थित चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय ने विश्वविद्यालय में दो नए प्रकोष्ठों की स्थापना को दी मंजूरी

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn
Sirsa News
Sirsa News : हरियाणा के सिरसा स्थित चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय ने विश्वविद्यालय में दो नए प्रकोष्ठों की स्थापना को मंजूरी दे दी है । कुलपति ने विश्वविद्यालय में एक पर्यावरण प्रकोष्ठ की स्थापना की है, जिसका उद्देश्य पर्यावरणीय मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना, सतत विकास को प्रोत्साहित करना और पर्यावरण संरक्षण उपायों को प्रभावी ढंग से लागू करना है ।

Sirsa News : हरियाणा के सिरसा स्थित चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय ने विश्वविद्यालय में दो नए प्रकोष्ठों की स्थापना को दी मंजूरी

यह प्रकोष्ठ विशेष रूप से अपशिष्ट प्रबंधन, प्रदूषण नियंत्रण और जैव विविधता संरक्षण जैसी पर्यावरणीय चुनौतियों के समाधान हेतु कार्य करेगा । ऊर्जा एवं पर्यावरण विभाग के.एस. किदवई को प्रकोष्ठ का समन्वयक नियुक्त किया गया है । उन्हें यह दायित्व उनके वर्तमान कार्यों के साथ-साथ अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है ।

कुलपति प्रो. विजय कुमार ने विश्वविद्यालय में सार्वभौमिक मानव मूल्य प्रकोष्ठ की भी स्थापना की है, जिसका उद्देश्य नैतिक एवं मूल्य आधारित शिक्षा को बढ़ावा देना तथा विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए पाठ्यक्रम एवं विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मानवीय मूल्यों को एकीकृत करना है ।

यह भो पढे : Sirsa News : भारतीय शिक्षण मंडल, सिरसा एवं फतेहाबाद इकाई द्वारा चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के एक्सटेंशन सेमिनार हॉल में तीन दिवसीय शिक्षक स्वाध्याय आनंदशाला का हुआ आयोजन

यह प्रकोष्ठ विद्यार्थियों को जीवन मूल्यों के महत्व को समझने, अपनाने और उन्हें अपने व्यक्तिगत एवं व्यावसायिक जीवन में लागू करने हेतु मार्गदर्शन प्रदान करेगा । पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर एवं संस्कृत विभाग के अध्यक्ष रवींद्र को प्रकोष्ठ का समन्वयक नियुक्त किया गया है ।

उन्हें यह दायित्व उनके वर्तमान कार्यों के साथ-साथ अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है । दोनों प्राध्यापकों ने कुलपति का आभार व्यक्त किया और उन्हें आश्वस्त किया कि वे विश्वविद्यालय के विकास में अपना योगदान सुनिश्चित करने के लिए तत्परतापूर्वक कार्य करेंगे ।

Inaya  के बारे में
For Feedback - sajjanbarjati02@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon