Sirsa News : श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय में नए सत्र के शुभारंभ के उपलक्ष्य में महाविद्यालय परिसर में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया । हवन यज्ञ का शुभारंभ श्री सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष नवीन केडिया ने किया ।
Sirsa News : सिरसा के श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय में नए सत्र के शुभारंभ के उपलक्ष्य में महाविद्यालय परिसर में आयोजन हुआ हवन यज्ञ
हवन यज्ञ श्री सनातन धर्म सभा मंदिर के पुजारी हंसराज और सुरेंद्र ने संयुक्त रूप से मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न कराया । प्रधान सुरेंद्र बंसल एडवोकेट, उपप्रधान केके शर्मा, सचिव सुरेश वत्स, संयुक्त सचिव महेश भारती, सोमप्रकाश सेतिया, रमेश, राजकमल चमड़िया, प्रबंधक बजरंग पारीक, तरसेम, प्रधान गणेश शंकर व अन्य स्टाफ सदस्यों ने हवन यज्ञ में आहुतियां दीं ।
यज्ञ के बाद, सोमप्रकाश सेतिया ने अपने पुत्र की स्मृति में विद्यार्थियों को निःशुल्क पुस्तकें वितरित कीं । उन्होंने विद्यार्थियों के लिए प्रतिवर्ष 31,000 रुपये दान देने का आह्वान किया । Sirsa News
पुस्तकों के वितरण के बाद, विद्यार्थियों को कॉलेज के पहचान पत्र, बस पास और स्टेशनरी वितरित की गई । एडवोकेट सुरेंद्र बंसल ने कहा कि कड़ी मेहनत से हर प्रयास सफल होता है ।
उन्होंने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत के बल पर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया । उन्होंने यह भी आह्वान किया कि अथक परिश्रम से कठिन से कठिन कार्य भी संभव है । Sirsa News
प्राचार्य गणेश यशशंकर ने विद्यार्थियों को नए सत्र के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय ने सोमप्रकाश सेतिया को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय समिति द्वारा सभी को जलपान कराया गया ।