Sirsa News : नोहरिया बाजार स्थित प्राचीन श्री श्याम मंदिर की ओर से राधाष्टमी के अवसर पर श्री श्याम भक्तों के लिए सिरसा से वृंदावन धाम के लिए विशेष (एसी) बस सेवा संचालित की जा रही है ।
Sirsa News : श्री श्याम भक्तों के लिए Good News, हरियाणा के सिरसा से वृंदावन, मथुरा, बरसाना, नन्दगांव, कोकिलावन, रमनरेती, गोकुलबस के लिए चलेगी बस
यह बस प्राचीन श्री श्याम मंदिर से गुरुवार 28 अगस्त 2025 को रात्रि 8 बजे रवाना होगी तथा वृंदावन, मथुरा, बरसाना, नंदगांव, कोकिलावन, रमणरेती, गोकुल और गोवर्धन होते हुए 2 सितम्बर मंगलवार सुबह सिरसा पहुंचेगी ।
उन्होंने कहा कि यह बस पिछले कई वर्षों से श्रद्धालुओं की विशेष मांग पर चलाई जा रही है और यह सेवा लाभ-हानि रहित आधार पर चलाई जा रही है । उन्होंने शहरवासियों से इस सेवा का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आग्रह किया ।