Darba Kalan News : हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने निफा के रजत जयंती समारोह के अवसर पर करनाल के गोल्डन मोमेंट्स में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नाथूसरी कलां के प्रवक्ता एवं दड़बा कलां निवासी दलबीर सिंह को राष्ट्रीय कर्मयोगी पुरस्कार प्रदान किया ।
Darba Kalan News : सिरसा के दड़बा कलां गाव के निवासी दलबीर सिंह को मिला राष्ट्रीय कर्मयोगी पुरस्कार
कार्यक्रम में देश भर से युवा समाजसेवियों ने भाग लिया । भारत के प्रत्येक जिले से दो युवा प्रतिभागियों के लिए समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने का यह पहला अवसर है जब निफा ने प्रत्येक जिले के युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया है ।
इसी कड़ी में, सिरसा के रणजीत सिंह टक्कर को राज्य युवा कर्मयोगी पुरस्कार से सम्मानित किया गया । उन्हें राष्ट्रीय स्तर, राज्य स्तरीय पुरस्कार और युवा चैंपियन पुरस्कार प्रदान किए गए । निफा द्वारा नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम में जापान, मॉरीशस और रूस सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भाग लिया । Darba Kalan News
प्रेरक वक्ता शिवखेड़ा ने युवा उद्यमियों और राष्ट्रीय स्तर के समाजसेवियों व कलाकारों के साथ अपने विचार साझा किए । मॉरीशस के राष्ट्रपति के प्रतिनिधि शिव पॉल ने युवाओं को संबोधित किया । राष्ट्रपति धर्मवीर गोखुल ने अपने संदेश में युवाओं के सामाजिक कार्यों की सराहना की। भारत-रूस-मॉरीशस मैत्री पर चर्चा हुई । Darba Kalan News
कथक सम्राट बनारस घराने की टीम ने प्रस्तुति दी, जबकि असम के अशोक हजारिका की टीम ने मंत्र मुक्त मयूर नृत्य प्रस्तुत किया । उन्होंने राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर उत्कृष्ट कार्य के लिए 50,000 रुपये और पुरस्कार प्रमाण पत्र प्रदान किए । दूसरा स्तर करनाल में आयोजित किया गया, जिसके मुख्य अतिथि करनाल विधायक थे । Darba Kalan News
पहले दिन 18 राज्य युवा चैंपियन पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया गया। दूसरे दिन 16 राज्यों के सर्वश्रेष्ठ कर्मवीर पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया गया । दूसरे सत्र के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण और विशिष्ट अतिथि हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान, विकास एवं पंचायती राज के निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान थे ।
मेयर रेणु गुप्ता वशिष्ठ मुख्य अतिथि थीं । निफा के निदेशक चेयरमैन प्रीतपाल सिंह पन्नू ने शुभकामनाएं दीं । राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता अनिल ढिढारिया, डॉ. बलदेव राज कंबोज, डॉ. रामजी जैमल, निफा सिरसा प्रधान राजेश स्वामी, मातृभूमि वेलफेयर सोसाइटी गार्गी फाउंडेशन सहित कई सामाजिक संगठनों ने शुभकामनाएं दीं ।