Ring Road Haryana Route Map : हरियाणा के करनाल में बनेगा नया Ring Road, रिंग रोड बनने से कुंजपुरा, सुभारी और टपरना सहित 23 गांवों को होगा Benefit

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn
Ring Road Haryana Route Map
Ring Road Haryana Route Map : हरियाणा के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी यह है कि हरियाणा के करनाल जिले में रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा । जिसकी कुल लंबाई 34.5 किलोमीटर होगी । यह रिंग रोड हरियाणा के 23 गांवों को कवर करेगा । हरियाणा की सैनी सरकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर हरियाणा में सड़क कनेक्टिविटी को मजबूत करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है ।

Ring Road Haryana Route Map

Ghaziabad Kanpur Expressway Route Map

ऐसे में करनाल शहर से यातायात का दबाव कम करने के लिए नई रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा । 34.5 किमी लंबी रिंग रोड जिले के 23 गांवों से होकर गुजरेगी । लगभग 24 से 30 महीने में काम पूरा होने की संभावना है । इस परियोजना पर लगभग 1,700 करोड़ रुपये की लागत आएगी,जिसका आधा हिस्सा केंद्र और आधा हरियाणा की सैनी सरकार वहन करेगी । Ring Road Haryana Route Map

यह भी पढ़े : Abhi Ka Mausam : हरियाणा और राजस्थान में दिन में चलने लगी लू, दोहपर में घर से बाहर निकलना हो रहा मुश्किल

छह लेन की रिंग रोड के निर्माण से शहर में ट्रैफिक डायवर्ट होने के साथ ही जीटी रोड पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा । इंद्री, कुंजपुरा और उत्तर प्रदेश से आने वाले लोगों को शहर में नहीं आना पड़ेगा । इसके पूरा होने पर जिले के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों को भी लाभ होगा ।

Ring Road Haryana Route Map

Dabwali Panipat Expressway Villages List

हरियाणा के करनाल जिले में रिंग रोड बनेगा । इसके लिए एनएचएआई को प्रस्ताव दिया गया है और रिंग रोड के निर्माण में तेजी लाई गई है । रिंग रोड 34.5 किमी लंबा होने जा रही है । करनाल रिंग रोड सिक्स लेन का होगा और करीब 60 मीटर चौडा होगा । अभी तक 219 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा हो चुका है । Ring Road Haryana Route Map

यह भी पढ़े : Sukanya Samriddhi Yojana : बेटी के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए सबसे बेस्ट है यह योजना, हर साल जमा करे 36,000 रुपए, 15 साल बाद मिलेंगे 16,62,619 रुपए

करनाल जिले में छह लेन की रिंग रोड करीब 60 मीटर चौड़ी होगी । रिंग रोड पश्चिम करनाल में शामगढ़ से सटे विवान होटल के पास से शुरू होगी और गांव दर्द,नेवल,शेखपुरा,गंजोगढ़ी से होते हुए कुटेल के पास टोल प्लाजा तक जाएगी ।

Ring Road Haryana Route Map

Ghaziabad Kanpur Expressway Route Map

रिंग रोड इन गावों को आपस में कनेक्ट करेगा Ring Road Haryana Route Map

रिंग रोड करनाल के शामगढ़ के आसपास से शुरू होगा और कुटेल में टोल प्लाजा तक बनाया जाएगा । रिंग रोड से कुंजपुरा, सुभारी, छपराखेड़ा, सुहाना, नेवल, शेखपुरा, रणवार, गंजोगढ़ी, बरोटा, कुटेल, ऊंचा समाना, खरकली, झिमरहेड़ी, समालखा, बिजना, शामगढ़, दनियालपुर, दादूपर, झंझारी, कुराली, दर्द, सलारू और टपरना सहित 23 गांवों को Benefit होगा ।

 

Inaya  के बारे में
For Feedback - sajjanbarjati02@gmail.com

Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ ऑर्गेनिक वेस्ट के सतत प्रबंधन में विविध सूक्ष्मजीवों के अनुप्रयोग का व्याख्यान

Nathusari Chopta News : जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला नाथूसरी चौपटा और ऐलनाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण की बैठक, हरियाणा में युवाओं में जागरूकता लाने के लिए 23 सितंबर से होगी कार्यक्रम की शुरुआत

Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ ऑर्गेनिक वेस्ट के सतत प्रबंधन में विविध सूक्ष्मजीवों के अनुप्रयोग का व्याख्यान

Nathusari Chopta News : जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला नाथूसरी चौपटा और ऐलनाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण की बैठक, हरियाणा में युवाओं में जागरूकता लाने के लिए 23 सितंबर से होगी कार्यक्रम की शुरुआत

WhatsApp Icon Telegram Icon