Haryana Roadways : हरियाणा के सिरसा जिले में रोडवेज बसों में रोजाना सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है । सिरसा बस स्टैंड से डबवाली, कालांवाली, रानियां, कालुआना, खारियां व बणी जाने वाली बसें अब बाईपास की बजाय शहर के बीच से होकर गुजरेगी । रोडवेज महाप्रबंधक ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं । इसके बाद से शहर से रोडवेज बसें चलने लगी हैं।
Haryana Roadways
हालांकि, सिरसा बाजार में सीवरेज ट्रीटमेंट लाइन बिछाने का कार्य चलने के कारण नाथूसरी चौपटा व नोहर भादरा जाने वाली बसें कंगनपुर रोड से होकर गुजरेंगी ।
यह भी पढ़े : School Timing Change : हरियाणा में स्कूल खुलने के समय में हुआ बड़ा बदलाव, आज से इस समय खुलेंगे स्कूल
नगर परिषद शहर के हिसारिया सहित अन्य बाजारों में जल निकासी लाइन बिछा रही है । दो महीने पहले पुलिस ने यातायात की स्थिति सुधारने के लिए सभी बसों को शहर से होकर गुजरने की अनुमति देने के बजाय बाईपास से हटाने के संबंध में एक पत्र जारी किया था । इस कारण यात्रियों को बस स्टैंड से शहर तक आने-जाने में परेशानी हो रही थी ।