Rajasthan Exam News : राजस्थान में कल से कक्षा पांच की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होंगी। परीक्षा में लगभग 13.58 लाख बच्चे भाग लेंगे । परीक्षा सुबह 8 बजे से 10.30 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा के लिए 19 हजार 578 केंद्र बनाए गए हैं ।
Rajasthan Exam News
यह परीक्षा शिक्षा विभागीय परीक्षा कार्यालय द्वारा राज्य भर में डाइट के माध्यम से आयोजित की जा रही है । परीक्षा के लिए सरकारी स्कूलों को केंद्र बनाया गया है । परीक्षा 17 अप्रैल तक जारी रहेगी । 40 प्रतिशत या उससे अधिक विकलांगता वाले छात्रों को एक अतिरिक्त घंटा मिलेगा ।
यह भी पढ़े : Rajasthan News : राजस्थान सरकार की अनोखी पहल, राजस्थान की हर ग्राम पंचायत में खोली जाएगी बर्तन बैंक
शिक्षा विभाग ने परीक्षा की तैयारियों को लेकर सभी जिला स्तर पर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं । परीक्षा के सफल संचालन के लिए केंद्र अधीक्षकों, वीक्षकों और शिक्षकों की ड्यूटी भी तय कर दी गई है । शिक्षा विभाग का कहना है कि परीक्षा पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ आयोजित की जाएगी । Rajasthan Exam News
विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों से अपील है कि वे परीक्षा केन्द्र पर समय से पहुंचें तथा निर्देशों का पालन करें । यह परीक्षा न केवल विद्यार्थियों के शैक्षणिक मूल्यांकन का साधन है, बल्कि उनके भविष्य की नींव भी रखती है । Rajasthan Exam News