Sirsa News : हरियाणा में सिरसा के एसपी विक्रांत भूषण ने साइबर अपराध के प्रति जनता को किया आगाह, अंजान नंबर से आई किसी भी इमेज या लिंक पर ना करें क्लिक

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn
Sirsa News
Sirsa News : हरियाणा में सिरसा के एसपी विक्रांत भूषण ने साइबर अपराध के प्रति जनता को आगाह करते हुए कहा है कि डिजिटल युग में जहां तकनीक हमारे जीवन को आसान बना रही है, वहीं साइबर अपराधी नए-नए तरीकों से लोगों को निशाना बना रहे हैं ।

Sirsa News

अब सिर्फ फर्जी कॉल या ईमेल ही नहीं, बल्कि एक साधारण फोटो भी आपके मोबाइल और बैंक अकाउंट को हैक कर आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकती है । एसपी ने बताया कि साइबर ठगों ने भी उन्नत तकनीक का लाभ उठाकर ठगी के नए-नए हथकंडे इजाद कर लिए हैं ।

विक्रांत भूषण ने बताया कि साइबर ठग अब लिंक की जगह फोटो भेजकर व्हाट्सएप कॉल करते हैं तथा उनके द्वारा व्हाट्सएप पर भेजी गई फोटो की पहचान पूछते हैं । Sirsa News

जैसे ही आप फोटो पर क्लिक करते हैं, उसमें एक खतरनाक दुर्भावनापूर्ण लिंक आ जाता है । जैसे ही कोई व्यक्ति फोटो या लिंक पर क्लिक करता है, उसके फोन में वायरस या हैकिंग ऐप इंस्टॉल हो जाता है ।

यह भी पढ़े : Agniveer Reservation in Haryana: अग्निवीरों के लिए हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी का बड़ा ऐलान, पुलिस भर्ती में अग्निवीरों को मिलेगा 20 फीसदी आरक्षण

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि तकनीकी शब्दावली में इसे ‘ट्रोजन हॉर्स अटैक’ या ‘रिमोट एक्सेस ट्रोजन’ स्कैम भी कहा जा सकता है, क्योंकि जालसाज उपयोगकर्ता के फोन को अपने नियंत्रण में ले लेते हैं और आपकी सारी जानकारी जैसे गूगल, पेटीएम, फोन-पे ऑनलाइन नेट बैंकिंग से संबंधित पासवर्ड और दस्तावेज आदि तक पहुंच जाते हैं और आपको आसानी से साइबर धोखाधड़ी का शिकार बना लेते हैं । Sirsa News

उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप इमेज घोटाले से बचने के लिए सावधानी और सतर्कता आपका मुख्य हथियार है । यदि आपको किसी अजनबी से कोई चित्र, दस्तावेज या लिंक प्राप्त होता है तो उसे बिना जांचे न खोलें । कई बार ये फाइलें सामान्य लगती हैं, लेकिन इनमें छिपा वायरस आपके फोन में घुसकर आपकी निजी जानकारी चुरा सकता है ।

सिरसा के एसपी विक्रांत भूषण ने बताया कि अगर कोई इमेज वायरस (मैलवेयर) से संक्रमित है तो उसे डाउनलोड करने या खोलने मात्र से ही आपका फोन खतरे में पड़ सकता है । कभी-कभी इन इमेज फाइलों में खतरनाक कोड या स्क्रिप्ट छिपी होती हैं, जो फोन में अपने आप इंस्टॉल हो जाती हैं और उसे हैक कर सकती हैं । Sirsa News

यह विशेष रूप से JPEG, PNG, GIF जैसे छवि प्रारूपों में हो सकता है । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि किसी भी तरह की वित्तीय या ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर लोगों को राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करानी चाहिए । आप अपनी शिकायत साइबर अपराध पुलिस स्टेशन या अपने संबंधित पुलिस स्टेशन में स्थापित साइबर हेल्पडेस्क पर भी दर्ज करा सकते हैं ।

व्हाट्सएप इमेज घोटाले से कैसे बचें? Sirsa News
1 किसी अज्ञात नंबर से प्राप्त किसी भी छवि या लिंक पर क्लिक न करें ।
2 व्हाट्सएप सेटिंग में ऑटो डाउनलोड विकल्प को बंद करें ।
3 यदि आपको कोई संदिग्ध चित्र मिले तो उसे तुरंत हटा दें ।
4 किसी भी अज्ञात लिंक या क्यूआर कोड को स्कैन न करें ।
5 व्हाट्सएप और फोन सॉफ्टवेयर को अपडेट रखें ।
6 यूपीआई और बैंक खाते में दो कारक प्रमाणीकरण सक्षम करें ।

Inaya  के बारे में
For Feedback - sajjanbarjati02@gmail.com

Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ ऑर्गेनिक वेस्ट के सतत प्रबंधन में विविध सूक्ष्मजीवों के अनुप्रयोग का व्याख्यान

Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ ऑर्गेनिक वेस्ट के सतत प्रबंधन में विविध सूक्ष्मजीवों के अनुप्रयोग का व्याख्यान

WhatsApp Icon Telegram Icon