Aaj Dohpar Ka Mausam : मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में हरियाणा और राजस्थान के लिए आंधी, तूफान और झमाझम बारिश होने को लेकर अलर्ट जारी किया है । मौसम में यह अचानक बदलाव किसानों और आम नागरिकों के लिए चिंता का कारण बन सकता है ।
Aaj Dohpar Ka Mausam

मौसम विभाग का कहना है कि बेमौसम बारिश से फसलों को नुकसान हो सकता है, जिससे कृषि क्षेत्र पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है । मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर-पश्चिम भारत में मौसम बदल रहा है ।
पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में झमाझम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है, आज उत्तर-पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में झमाझम बारिश होने की संभावना है । इस दौरान तेज हवाओं के झोंकों के साथ ओले गिरने की भी संभावना है ।

दिल्ली-एनसीआर में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और 25-35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी । इस दौरान झमाझम बारिश हो सकती है ।
दिल्ली-एनसीआर में 19 मार्च को बादल छाए रहेंगे, लेकिन दिन के तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा । 20 और 21 मार्च को तापमान में और वृद्धि हो सकती है तथा इन दिनों झमाझम बारिश होने की संभावना है ।

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले कुछ दिनों में हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के झोंकों के साथ झमाझम बारिश होने की संभावना है ।