Abhi Ka Mausam : आज रात से हरियाणा और राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा । हरियाणा और राजस्थान के अधिकतर जिलों में 14 मार्च से 15 मार्च तक झमाझम बारिश होने की संभावना है । 16 मार्च के बाद राजस्थान की सीमा से लगे हरियाणा के जिलों में तेज हवाएं और चक्रवात आ सकते हैं ।
Abhi Ka Mausam

पश्चिमी हवाओं से हरियाणा और राजस्थान में गर्म हवाएं चलेंगी । इससे दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी होगी । वहीं वर्तमान में दिन के तापमान में प्रतिदिन 1 डिग्री की बढ़ोत्तरी हो रही है ।
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट आएगी । रात के तापमान में भी गिरावट आएगी । हरियाणा और राजस्थान के अधिकतर जिलों में रात का तापमान 15 डिग्री से 16 डिग्री के बीच रहता है ।

डॉ. चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय, हिसार, कृषि मौसम विज्ञान विभागाध्यक्ष मदन लाल खीचड़ ने बताया कि हरियाणा और राजस्थान में आज मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना है ।
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण आज दौरान हवा की दिशा में कभी-कभी बदलाव होने से हरियाणा और राजस्थान के अधिकतर जिलों में बादल छाए रहने की संभावना है ।

आज हरियाणा और राजस्थान में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा । परिणामस्वरूप, हरियाणा और राजस्थान के ज्यादातर जिलों में आज रात से 15 मार्च तक बादल छाए रहने के साथ झमाझम बारिश होने की संभावना है ।