Atm Charge: अगर आप कैश का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं और ATM मशीन से कैश निकालने के लिए जल्दबाजी करते हैं तो यह खबर आपको चौंका देने वाली है.
ATM से कैश निकालना अब महंगा हो जाएगा. Axis Bank ने ATM से कैश निकालने के चार्ज बढ़ा दिए हैं. Axis Bank ने खाताधारकों को इसकी जानकारी दी है. बैंक जुलाई से अपने ATM ट्रांजेक्शन चार्ज बढ़ाने जा रहा है।
Atm Charge

1 जुलाई से ATM से कैश निकालना महंगा हो जाएगा
Axis Bank ने जुलाई से अपने ATM चार्ज में संशोधन किया है. बैंक ने बचत खातों, NRI खातों और ट्रस्ट खातों समेत कई तरह के खातों से ATM ट्रांजेक्शन के लिए चार्ज बढ़ाने का ऐलान किया है.
बैंक ने फ्री लिमिट के बाद ATM से कैश निकालने पर 23 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन चार्ज लगाने का फैसला किया है. पहले बैंक फ्री लिमिट के बाद ट्रांजेक्शन शुल्क 21 रुपये था, जिसे अब बढ़ाकर 25 रुपये कर दिया गया है।

आरबीआई ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा जारी संशोधित एटीएम इंटरचेंज शुल्क दिशानिर्देशों के आधार पर शुल्क में वृद्धि की है।
अगर फ्री लिमिट की बात करें तो मेट्रो शहरों में यह लिमिट 3 फ्री एटीएम ट्रांजेक्शन और नॉन-मेट्रो शहरों में 5 फ्री एटीएम ट्रांजेक्शन है। इस लिमिट के बाद अब एक्सिस बैंक के खाताधारकों को एटीएम से ट्रांजेक्शन करने पर ज्यादा शुल्क देना होगा।
