Begu News : गांव शाहपुर बेगू में 132 केवी बिजलीघर बेगू पर आज बिजली अदालत का आयोजन किया जाएगा, आईजी राजेंद्र सबरवाल, अधीक्षण अभियंता परिचालन वृत, हरि बीवी, सिरसा ने जानकारी दी है कि 3 जून मंगलवार 2025 को 132 केवी बेगू बिजलीघर पर अधीक्षण अभियंता परिचालन वृत, हरि बीवी, सिरसा की अध्यक्षता में बिजली अदालत का आयोजन किया जा रहा है ।
Begu News : आज सिरसा के गांव शाहपुर बेगू में 132 केवी बिजलीघर पर लगेगी बिजली अदालत, बिजली बिलों और मीटरों से संबंधित सुनेंगे शिकायतें
आईजी राजेंद्र सबरवाल, अधीक्षक अभियंता ऑपरेशन सर्कल, द0 हरि0 बि0 वि0 नि0, सिरसा लोगों की बिजली बिलों और मीटरों से संबंधित शिकायतें सुनेंगे। बिजली उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, अच्छी वोल्टेज और निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है ।
पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए, बिजली विभाग द्वारा कई महत्वाकांक्षी कार्यक्रम शुरू किए गए हैं, ताकि बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सके । Begu News
नाथूसरी चौपटा बिजली स्टेशन के एसडीओ वीरेंद्र कंबोज ने बताया कि बिजली उपभोक्ता शिकायत अदालत 3 जून, 2025 मंगलवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक 132 केवी बेगू बिजली स्टेशन पर आयोजित की जाएगी ।
इनमें मुख्य रूप से गलत बिलिंग, वोल्टेज संबंधी, बिजली आपूर्ति में व्यवधान, खराब मीटरों को बदलने में देरी आदि शामिल हैं । बिजली न्यायालय में बिजली के अनाधिकृत उपयोग व दुर्घटनाओं के लिए दंड व जुर्माने से संबंधित मामलों की सुनवाई नहीं होगी ।
132 केवी बेगू पावर स्टेशन के अंतर्गत आने वाले सभी उपभोक्ताओं से अपील है कि वे अपनी शिकायतों के लिए 3 जून 2025 को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक 132 केवी बेगू पावर स्टेशन कार्यालय में संपर्क करें । Begu News