Bhagat Dhanna Jayanti : हरियाणा से राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला ने कहा कि सामाजिक समरसता के प्रतीक संत शिरोमणि भगत धन्ना जी की जयंती 20 अप्रैल को जींद के उचाना क्षेत्र के पलवा गांव में चार प्रमुख संकल्पों जल बचाओ, जमीन बचाओ, पर्यावरण बचाओ और संस्कृति बचाओ के साथ मनाई जाएगी।
Bhagat Dhanna Jayanti
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी समारोह में मुख्य अतिथि होंगे । सांसद सुभाष बराला ने भी दिया सिरसा की जाट धर्मशाला में भगत धन्ना जी की जयंती का निमंत्रण है । Bhagat Dhanna Jayanti
सांसद सुभाष बराला ने कहा कि भगत धन्ना जी की जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में जल बचत की पहल पर विचार किया जाएगा। हम भविष्य में जल संकट से तभी निपट पाएंगे जब हम जल के प्रति प्रतिबद्ध होंगे । Bhagat Dhanna Jayanti
यह कदम उठाना अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मिट्टी को भी कभी अधिक खाद डालकर तो कभी आग लगाकर बचाना होगा । हम स्वयं मिट्टी की उर्वरता नष्ट कर रहे हैं, जिसे रोका जाना चाहिए । तीसरा सबसे बड़ा संकल्प पर्यावरण संरक्षण है ।
अगर हम पर्यावरण को संरक्षित नहीं कर पाए तो भविष्य में कठिनाइयां आएंगी और चौथा संकल्प है संस्कृति को संरक्षित करना। पश्चिमी सभ्यता के चक्कर में हम अपनी संस्कृति को भूल गए हैं, जो सही नहीं है । Bhagat Dhanna Jayanti
उन्होंने आम जनता से भगत धन्ना जी जयंती कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील की । भाजपा जिला अध्यक्ष यतिंदर सिंह एडवोकेट, डबवाली जिला अध्यक्ष रेनू शर्मा, भगत धन्नो ट्रस्ट पदाधिकारी अमरीक सिंह राही, ढाडन खाप प्रधान सूरजभान है ।
हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन देव कुमार शर्मा, नगर परिषद चेयरमैन वीर शांति स्वरूप, भाजपा सिरसा प्रभारी वेद फूला, जाट धर्मशाला प्रधान शीशपाल, हनुमान कुंडू, बिमला सिंवर, अमर सिंह घोटिया, अमन चोपड़ा, निताशा सिहाग, समाज सेवी रघुवीर कड़वासरा, हनुमान गोदारा, रोहताश जांगड़ा, कपिल सोनी, गंगा राम ढाका एडवोकेट, पार्षद नंदलाल बैनीवाल, सुमन शर्मा, सुरेंद्र भादू, राधे राम सहारण, आतिश लाखलान, रोहताश पलथानिया व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।