Bishnoi Sabha Sirsa : हरियाणा के डबवाली में हुए बिश्नोई सभा के चुनाव विवाद को लेकर श्री गुरु जंभेश्वर सेवक दल शाखा, जिला सिरसा की मीटिंग बिश्नोई मंदिर में प्रधान रिछपाल की अध्यक्षता में बुधवार की सुबह आयोजित की गई ।
Bishnoi Sabha Sirsa
26 मार्च 2025 को डबवाली मंदिर में आयोजित बैठक में चुनाव पर्यवेक्षक संत कुमार व संदीप कुमार कड़वासरा की अध्यक्षता में चुनाव सम्पन्न हुआ । हंसराज मांझू को जिला प्रमुख नियुक्त किया गया । हंसराज ने चुनाव स्वीकार करने से इनकार कर दिया और प्रधान के पद से इस्तीफा दे दिया ।
इसके बाद उन्होंने 31 मार्च 2025 को अबू बशहर में पुनः बैठक की और चुनाव कराए । दोनों चुनाव पर्यवेक्षक बैठक में मौजूद नहीं थे, लेकिन पर्यवेक्षक संदीप कुमार के घर गए और हस्ताक्षर प्राप्त किए ।
संदीप कुमार को तारीख की जानकारी नहीं थी, इसलिए उन्होंने 26 मार्च हस्ताक्षर कर दिए । आज की बैठक में चुनाव पर्यवेक्षक संदीप कुमार कड़वासरा, प्रभारी सुरजीत ढूकिया, सह प्रभारी जगदीश चंद्र सुथार एवं राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी बनवारी लाल भादू द्वारा मनोनीत सह प्रभारी की मौजूदगी में बैठक हुई । Bishnoi Sabha Sirsa
सर्वसम्मति से तीनों पर्यवेक्षकों ने सेवकों के सुझावों पर गहन विचार-विमर्श किया तथा निर्णय लिया कि 31 मार्च 2025 को अबू बशहर तथा 3 अप्रैल 2025 को सिरसा में गठित दो जिला कमेटियों को भंग किया जाता है । Bishnoi Sabha Sirsa
राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी जल्द से जल्द तहसील और जिला चुनाव की तारीखें तय करें और कार्यकारी जिला अध्यक्ष को सूचित करें। तहसीलों के चुनाव कार्यकारी अध्यक्ष की देखरेख में होने चाहिए तथा तहसील अध्यक्ष को जिला अध्यक्ष का चुनाव कराना चाहिए ।
तहसील चुनाव में केवल वही कर्मचारी भाग ले सकते हैं जिन्होंने लगातार तीन वर्षों तक सेवा की हो । इसमें 6 मेले और 3 अमावस्याएं होती हैं । इनमें से 5 बार सेवा करने वाले सेवक मताधिकार का प्रयोग करेंगे ।
दोनों जिला निरस्तीकरण समितियों और राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी को भी इस बारे में सूचित कर दिया गया है । इस अवसर पर प्रभारी संदीप, सह प्रभारी सुरजीत सिंह, विष्णु बिश्नोई, चंदूराम, आत्माराम, जगदीश, अर्जुन कुमार सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे । Bishnoi Sabha Sirsa