Bolero Electric : भारत का एसयूवी किंग महिंद्रा एक बार फिर सुर्खियों में है । इस बार बात एक नई एसयूवी क्रांति की हो रही है, जिसकी शुरुआत 15 अगस्त 2025 को होगी, जब महिंद्रा पहली बार दुनिया को अपना नया फ्लेक्सिबल आर्किटेक्चर या नया बोलेरो प्लेटफॉर्म दिखाएगी ।
Mahindra की बड़ी तैयारी, ऑटो मार्केट में तहलका मचाने आ रही है Bolero Electric, जानिए कब होगी लॉन्च
महिंद्रा का नया लचीला आर्किटेक्चर (एनएफए) एक बहु-ऊर्जा प्लेटफॉर्म है, जिसे भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है । इस पर कंपनी सभी चार प्रकार के वाहन बना सकेगी: पेट्रोल, डीजल, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक ।

यह मोनोकोक डिजाइन पर आधारित होगा । इसका मतलब यह है कि यह हल्का, मजबूत और बेहतर माइलेज वाला होगा । सबसे पहले नई बोलेरो और बोलेरो ईवी आएंगी, जिन्हें 2026 तक लॉन्च किया जा सकता है ।
महिन्द्रा इन कारों का निर्माण अपने नए चाकन कारखाने में करेगी । पहले चरण में लगभग 1.2 लाख इकाइयों के निर्माण की योजना है ।
महिंद्रा 2030 तक कुल 16 नए वाहन पेश करने जा रही है । इसमें 9 आईसीई (पेट्रोल/डीजल) वाहन और 7 ईवी (इलेक्ट्रिक) वाहन होंगे । अब तक थार रॉक्स, एक्सयूवी3एक्सओ, एक्सईवी 9ई और बीई 6 लॉन्च हो चुकी हैं । आगामी वाहनों में थार ईवी, महिंद्रा ग्लोबल पिक-अप, एक्सयूवी900, एक्सयूवी3एक्सओ ईवी और एक्सईवी 7ई शामिल हैं ।

महिंद्रा एक नया कारखाना भी शुरू करने जा रही है, जो वित्त वर्ष 2028 तक चालू हो जाएगा । इससे उत्पादन बढ़ेगा और XUV3XO तथा थार रॉक्स जैसे लोकप्रिय मॉडलों की प्रतीक्षा अवधि कम होगी । Bolero Electric
महिन्द्रा भारत की शीर्ष कम्पनियों के साथ सीधे प्रतिस्पर्धा में है । इसका सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी की ब्रेज़ा, फ्रोंक्स और ग्रैंड विटारा से होगा। इसके अलावा टाटा मोटर्स और हुंडई की कई कारें भी इस सूची में शामिल हैं । लेकिन, स्कॉर्पियो-एन (Scorpio N), एक्सयूवी700, थार, थार रॉक्स और अब एक्सयूवी3एक्सओ जैसी कारों की मदद से महिंद्रा इस लड़ाई में एक शक्तिशाली खिलाड़ी बना हुआ है । Bolero Electric

महिंद्रा का INGLO प्लेटफॉर्म इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए पहले से ही तैयार है । अब बोलेरो ईवी के साथ यह खेल और भी दिलचस्प हो जाएगा । 15 अगस्त न केवल स्वतंत्रता दिवस होगा, बल्कि एसयूवी फ्यूचर की स्वतंत्रता का भी अग्रदूत होगा । Bolero Electric