Charkhi Dadri News : दादरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सरकारी स्कूलों के पुनर्निर्माण एवं जीर्णोद्धार पर लगभग 4 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे ।
Charkhi Dadri News
विधायक सुनील सांगवान ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गांव सांजरवास व इमलोटा के सरकारी स्कूलों के पुनर्निर्माण व जीर्णोद्धार के लिए 41.2 मिलियन रुपये स्वीकृत किए हैं । विधायक सांगवान ने चंडीगढ़ में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से शिष्टाचार भेंट की तथा उन्हें दादरी के विकास के बारे में जानकारी दी । Charkhi Dadri News
उन्होंने बताया कि गांव सांजरवास के सरकारी स्कूल पर 2 करोड़ 38 लाख 59 हजार रुपये तथा इमलोटा के सरकारी स्कूल पर 1 करोड़ 74 लाख 19 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे ।
उन्होंने कहा कि कमरों का निर्माण किया जा रहा है तथा भवनों का उन्नयन किया जा रहा है । स्कूल भवन का निर्माण केंद्रीय विद्यालयों की तर्ज पर किया जाएगा तथा यहां बच्चों को उसी तरह का माहौल उपलब्ध होगा । उन्होंने कहा कि अगले चरण में दादरी विधानसभा क्षेत्र के अन्य स्कूलों में भी नवीनीकरण एवं पुनर्निर्माण कार्य करवाए जाएंगे । Charkhi Dadri News