Chopta News : नहराना हैड से चौपटा क्षेत्र से गुजरने वाली नहरों में छोड़ा पानी, पानी की कमी से मिलेगा छुटकारा

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn
Chopta News
Chopta News : सिंचाई विभाग ने सोमवार को नहराना हैड से चौपटा क्षेत्र से गुजरने वाली नहरों में पानी छोड़ दिया है । चौपटा क्षेत्र के गांवों में पानी की समस्या एक गंभीर मुद्दा है, खासकर गर्मियों में ।

Chopta News : नहराना हैड से चौपटा क्षेत्र से गुजरने वाली नहरों में छोड़ा पानी, पानी की कमी से मिलेगा छुटकारा

इस समस्या के कारण हर बार लोगों को काफी परेशानी होती है । अब गर्मी बढ़ने के साथ ही पेयजल की समस्या भी होने लगी है । यह समस्या नहरों में लम्बे समय तक पानी रुके रहने के कारण उत्पन्न हुई है ।

वरुवाली नहर में 174 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है । कुताना ने 106 क्यूसेक, नोहर नहर फीडर ने 150 क्यूसेक और शेरांवाली ने 80 क्यूसेक पानी छोड़ा है । वरूवाली नहर से चौपटा क्षेत्र के माखोसरानी, ​​लुदेसर, रूपावास, रायपुर, ढूकड़ा, गुडियाखेड़ा, वरूवाली आदि गांवों को लाभ मिलेगा ।

शेरांवाली नहर में पानी छोड़ा गया, जिससे कानरावली, दड़बा कलां, मानक दिवान, रंधावा, निरबाण, शेरांवाली कर्मशाना, बकरियावाली मोडिया, माधोसिंघाना व अन्य गांवों में पानी की समस्या नहीं होगी । Chopta News

चौपटा क्षेत्र के लगभग सभी गांवों में पेयजल केन्द्र स्थापित किये गये हैं । पेयजल केन्द्रों में पानी का अधिक भण्डार नहीं है । इसके कारण नहरों में पानी की आपूर्ति लंबे समय तक बाधित रही और गांवों में पानी लगभग समाप्त हो गया ।

यह भी पढे : Sanpeda News : क्षेत्रीय विधायक देवेन्द्र कादियान ने गांव सनपेड़ा में 55 लाख रुपये की लागत से निर्मित वीकेसी भवन तथा वाल्मीकि चौपाल में 15 लाख रुपये की लागत से शेड निर्माण एवं जीर्णोद्धार कार्यों का किया उद्घाटन

कई गांवों को ट्यूबवेल से पानी की आपूर्ति की जा रही है । जहां नलकूप व्यवस्था नहीं है । उन गांवों में पीने का पानी सप्लाई नहीं हो रहा है । ऐसे में ग्रामीण अपनी प्यास बुझाने के लिए टैंकरों से पानी मंगवा रहे हैं । Chopta News

चौपाट क्षेत्र की नहरों के टेल पर बसे गांवों में गर्मियों में हमेशा पेयजल की समस्या बनी रहती है । क्योंकि नहरों के अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंचता । क्षेत्र के खेडी, गुसाईआना, कुताना, जमाल, वरूवाली, ढूकड़ा, गुडियाखेड़ा, रायपुर, बरासरी आदि गांवों में हमेशा पानी की किल्लत बनी रहती है । वर्तमान में सभी गांवों में पेयजल की समस्या है ।

गांवों में पेयजल आपूर्ति पर्याप्त नहीं है। ऐसे में पेयजल आपूर्ति नहीं होने से ग्रामीण टैंकरों से पानी खरीद रहे हैं । टैंकर वाले पानी के लिए 500 से 600 रुपये तक चुका रहे हैं । ग्रामीण प्रहलाद सिंह, राजेश कुमार व विनोद कुमार ने बताया कि गर्मी शुरू होते ही पानी की समस्या शुरू हो गई है । अभी खेतों में कटाई का मौसम चल रहा है । ऐसे में पानी की अधिक जरूरत होती है । जबकि लोग पीने के पानी के लिए भटक रहे हैं । Chopta News

Inaya  के बारे में
For Feedback - sajjanbarjati02@gmail.com

Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ ऑर्गेनिक वेस्ट के सतत प्रबंधन में विविध सूक्ष्मजीवों के अनुप्रयोग का व्याख्यान

Nathusari Chopta News : जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला नाथूसरी चौपटा और ऐलनाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण की बैठक, हरियाणा में युवाओं में जागरूकता लाने के लिए 23 सितंबर से होगी कार्यक्रम की शुरुआत

Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ ऑर्गेनिक वेस्ट के सतत प्रबंधन में विविध सूक्ष्मजीवों के अनुप्रयोग का व्याख्यान

Nathusari Chopta News : जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला नाथूसरी चौपटा और ऐलनाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण की बैठक, हरियाणा में युवाओं में जागरूकता लाने के लिए 23 सितंबर से होगी कार्यक्रम की शुरुआत

WhatsApp Icon Telegram Icon