Dabwali News : 24 अगस्त को सिरसा जिले के डबवाली उपमंडल में युवा मैराथन का किया जाएगा आयोजन, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी होंगे मुख्य अतिथि,

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn
Dabwali News
Dabwali News : आम जनता में नशे के प्रति जागरूकता लाने तथा उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 24 अगस्त को सिरसा जिले के डबवाली उपमंडल में युवा मैराथन का आयोजन किया जाएगा । इस युवा मैराथन में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि होंगे ।

Dabwali News : 24 अगस्त को सिरसा जिले के डबवाली उपमंडल में युवा मैराथन का किया जाएगा आयोजन, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी होंगे मुख्य अतिथि,

डबवाली में मैराथन दौड़ की तैयारियों को लेकर उपायुक्त शांतनु शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई । इससे पहले, मुख्यमंत्री नायब सिंह के प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मैराथन दौड़ की तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । Dabwali News

बैठक में पुलिस अधीक्षक डबवाली निकिता खट्टर, अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत, एसडीएम अर्पित संगल, जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यवान ढिलोड, जिला खेल अधिकारी जगदीप, जिला सूचना अधिकारी रमेश कुमार आदि उपस्थित थे ।

यह भी पढे : Sirsa News : सिरसा के श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय में नए सत्र के शुभारंभ के उपलक्ष्य में महाविद्यालय परिसर में आयोजन हुआ हवन यज्ञ

सिरसा के उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों के साथ युवा मैराथन के मार्ग, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था पर चर्चा की और संबंधित अधिकारियों को समय पर तैयारियाँ पूरी करने के निर्देश दिए । Dabwali News

युवा मैराथन पाँच किलोमीटर, दस किलोमीटर और 21.1 किलोमीटर की श्रेणियों में आयोजित की जाएगी, जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के नागरिक भाग लेंगे। मैराथन के विजेताओं को नकद पुरस्कार भी दिए जाएँगे ।

सिरसा के उपायुक्त शांतुन शर्मा ने बताया कि हाल ही में सिरसा में आयोजित साइक्लोथॉन कार्यक्रम की तरह डबवाली में भी युवा मैराथन का सफलतापूर्वक आयोजन किया जाएगा । Dabwali News

युवा मैराथन का आयोजन नशे के विरुद्ध जन जागरूकता अभियान के तहत किया जाएगा । युवा मैराथन के रूट, सुरक्षा व्यवस्था व आयोजन स्थल पर अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं ।

Inaya  के बारे में
For Feedback - sajjanbarjati02@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon