Dabwali Police : हरियाणा के सिरसा के डबवाली यातायात पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 63 वाहन चालकों के चालान काटे ।
Dabwali Police
यातायात थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट, लाइन चेंज, गलत पार्किंग, बिना सीट बेल्ट, बिना नंबर प्लेट और बिना पैटर्न लाइसेंस प्लेट के 63 वाहन चालकों के चालान किए गए हैं ।
उन्होंने बताया कि लोहगढ़ चौकी पर अन्य धाराओं के तहत जांच के दौरान एक बुलेट का 22,000 रुपये तथा दूसरी का 33,500 रुपये का चालान काटा गया । उन्होंने कहा कि भविष्य में जो भी वाहन चालक नियमों का पालन नहीं करेगा, उसके खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा तथा मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी ।