Dera Baba Bhumanshah : हरियाणा के सिरसा स्थित मुख्य डेरा बाबा भूमणशाह, गांव बाबा भूमणशाह (संगर सरिस्ता) में परम संत बाबा भूमणशाह महाराज की 338वीं जयंती पर 14 अप्रैल को अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे ।
Dera Baba Bhumanshah
इस दिन कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे । इस अवसर पर रस्साकशी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विजेता टीम को 11,000 रुपये तथा उपविजेता को 8,100 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा ।
डेरा बाबा भूमणशाह, ग्राम बाबा भूमणशाह (संगर सरिस्ता) डेरा सेवक सचिव विनोद एडवोकेट ने बताया कि भक्तों द्वारा जन्मोत्सव पर कार्यक्रमों की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं ।
उन्होंने बताया कि प्रातः 9 बजे अखण्ड पाठ का भोग डाला जाएगा तथा प्रातः 9.30 बजे संत बाबा ब्रह्मदास महाराज द्वारा रक्तदान एवं चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि दोपहर 12 बजे बाबा ब्रह्मदास महाराज देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं को प्रवचन व आशीर्वाद देंगे। श्रद्धालुओं को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी तथा गुरु का अटूट लंगर भी उपलब्ध रहेगा।