Dharuhera News : हरियाणा के धारूहेड़ा में ब्लैक पैंथर कराटे क्लब ने बेल्ट टेस्ट आयोजित किया जिसमें बच्चों ने भाग लिया और अपने कौशल का परिचय दिया
Dharuhera News
कोच हिमांशु और कोच यश सैनी का कहना है कि यह बच्चों की मेहनत है कि मिहिर, वैभव ने येलो बेल्ट, दिवित, निशांत, मौलिक, निशांत (वंश) ने ऑरेंज बेल्ट, अमेय, शौर्य त्यागी ने ग्रीन बेल्ट और इशांत, विवेक ने सीनियर ग्रीन बेल्ट जीती ।
वार्ड नंबर 16 से पार्षद मनीषा सैनी ने बच्चों को बेल्ट देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि बच्चों की सफलता के पीछे सबसे बड़ा योगदान उनके माता-पिता का है जो इसी तरह अपने बच्चों का सहयोग करते रहते हैं ।