Dhukra News : चौपटा क्षेत्र के गांव ढूकड़ा में शिक्षा और सेवा का अद्भुत संगम उस समय देखने को मिला जब श्री कृष्ण गोपाल गौशाला प्रांगण में कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 44 होनहार विद्यार्थियों का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।
Dhukra News : चौपटा क्षेत्र के गांव ढूकड़ा में कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 44 होनहार विद्यार्थियों का भव्य सम्मान समारोह हुआ आयोजित
समारोह में सैकड़ों ग्रामीण, अभिभावक और गांव व क्षेत्र के गणमान्य अतिथि मौजूद थे। मंच पर बैठे उम्मेद सिंह ढाका (प्रधानाचार्य, गुडियाखेड़ा), मोना पुरी (प्रधानाचार्य, ढूकड़ा), संदीप मेहरा, डॉ. विजय बेनीवाल, वीएलडीए कृष्ण बूरा, वीएलडीए वेदप्रकाश भाटिया, गौशाला प्रधान सुरेश ढाका ने सभी का स्वागत किया और कहा कि बच्चों की सफलता सिर्फ उनकी नहीं, बल्कि पूरे गांव की सफलता है ।
विशेष रूप से श्री उम्मेद सिंह ढाका ने कहा कि गौशाला न केवल गौ सेवा का केन्द्र बन गई है, बल्कि शिक्षा, संस्कृति एवं सामाजिक विकास का प्रेरणा केन्द्र भी बन गई है ।
यह भी पढे : Land Registry Rule : मोदी सरकार ने प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन के बदले नियम, जानिए नए नियमों के बारे में
विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं उपहार भेंट किये गये। मंच से संदेशों ने बच्चों को अपने सपनों को ऊंचा उठाने, कड़ी मेहनत जारी रखने और अपने मूल्यों को मजबूत करने के लिए प्रोत्साहित किया ।
इस मौके पर गौशाला संरक्षक जगदीश मंडा, उपाध्यक्ष घड़सी राम ढाढेला, कोषाध्यक्ष गोपीराम निराणिया, सचिव सुल्तान घिंटाला, रामेश्वर सिहाग, ओमप्रकाश कुलरिया, धर्मपाल शर्मा, रामस्वरूप मोयल, मोहरसिंह बिरड़ा, पवन मोयल, ओंकार शर्मा, सुभाष निराणिया, मनोज सिहाग, विकास सिहाग, महावीर खीचड़ महेंद्र कुलरिया, राजू सेवदा, रामकर भाटिया, सुनील सोनी, संदीप वर्मा सहित ग्रामीण अभिभावक मौजूद थे ।