Dobh News : खेलों में ही नहीं बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में भी हरियाणा की युवा प्रतिभाएं अपनी मेहनत की बदौलत सफलता के नए आयाम स्थापित कर रही हैं । इसी कड़ी में रोहतक जिले के गांव डोभ की बेटी अन्नू सुहाग ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सीडीएस-2024 परीक्षा में महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर विशेष उपलब्धि हासिल की है ।
Dobh News : हरियाणा के रोहतक के गांव डोभ की बेटी अन्नू सुहाग ने पास की CDS परीक्षा, पूरे गांव में खुशी की लहर
जैसे ही अन्नू सुहाग का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ, उसके रिश्तेदारों समेत पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई । उसके घर बधाइयों का तांता लग गया । सभी ने बेटी अन्नू को मिठाई खिलाकर बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
माता-पिता की आंखें खुशी से भर आईं, जब उनकी बेटी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गई । उन्होंने कहा, “मेरी बेटी ने इतने ऊंचे पद पर पहुंचकर हमारा सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है । Dobh News
साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाली अन्नू सुहाग बचपन से ही पढ़ने में अच्छी रही हैं । दो भाई-बहनों में सबसे बड़ी अन्नू ने बताया कि बचपन से ही उनका सपना भारतीय सेना में उच्च पदस्थ अधिकारी बनने का था ।
उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया । गांव वालों ने कहा कि अन्नू सुहाग की यह उपलब्धि अन्य लड़कियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी । Dobh News
अनु सुहाग ने बताया कि भारतीय सेना में शामिल होने के अपने सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने अथक परिश्रम किया । उन्होंने लगातार 10-12 घंटे पढ़ाई की। अनु ने बताया कि अगर आप सच्ची लगन और मेहनत के साथ अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करते हैं, तो एक दिन सफलता आपके कदम चूमेगी । Dobh News