Ellenabad News : ऐलनाबाद विधानसभा से कांग्रेस विधायक भरत सिंह बेनीवाल का बड़ा बयान, अभय सिंह चौटाला को लेकर दिया बड़ा बयान

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn
Ellenabad News
Ellenabad News : ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक भरत सिंह बेनीवाल ने कहा कि पूरा चौटाला परिवार भाजपा से जुड़ा हुआ है । उन्होंने हमेशा गठबंधन और गुप्त गठबंधन की राजनीति की है ।

Ellenabad News

आईएनईसी का इतिहास गवाह है कि पिछली चार पीढ़ियों से चौटाला परिवार पूरी तरह भाजपा की गोद में खेलता रहा है । उन्हें किसानों या किसी अन्य वर्ग की चिंता नहीं है, उन्हें तो बस अपनी राजनीति चमकाने की चिंता है । Ellenabad News

अभय सिंह चौटाला और आईएनईसी के दो विधायक सत्तारूढ़ भाजपा का विरोध नहीं कर रहे हैं और कांग्रेस तथा किसान हितैषी चौ. भूपेंद्र हुड्डा के खिलाफ झूठा प्रचार कर रहे हैं । Ellenabad News

अभय सिंह चौटाला विपक्ष के नेता रहते हुए भी हमेशा भाजपा का समर्थन करते रहे । आज भी अभय समेत पूरा चौटाला परिवार भाजपा के बजाय कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ बोलता है ।

2019 में अभय चौटाला खुद पूर्व सीएम खट्टर सरकार में शामिल होने के लिए तैयार थे । वह दिल्ली जाने की तैयारी भी कर रहा था । लेकिन इसी बीच दुष्यंत चौटाला ने भाजपा के साथ गठबंधन कर लिया । भाजपा को कोसते हुए चुनाव लड़ने वाले दुष्यंत चौटाला चुनाव के बाद भाजपा सरकार में शामिल हो गए । Ellenabad News

यह भी पढ़े : Kasauli News : अभिषेक 2024-25 रीजन कॉन्फ्रेंस का सफलतापूर्वक हुआ आयोजन, कॉन्फ्रेंस का नेतृत्व लायन रवि अरोड़ा ने किया

2019 से 2024 तक अभय चौटाला ने राज्यसभा से लेकर उपराष्ट्रपति तक हर चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों को वोट दिया । यहां तक ​​कि जब कांग्रेस ने किसान कानूनों के विरोध में भाजपा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की घोषणा की थी, तब भी अभय ने भाजपा के खिलाफ वोटिंग से बचने के लिए विधानसभा से ही इस्तीफा दे दिया था ।

2024 के विधानसभा चुनाव में आईएनईसी ने गोपाल कांडा की पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा था । गोपाल कांडा पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि उनका गठबंधन चुनाव के बाद भाजपा का समर्थन करेगा । इसीलिए भाजपा ने सिरसा से अपने उम्मीदवार का नामांकन पत्र उठा लिया है । आईएनईसी को जीतने के लिए भाजपा ने सिरसा की तीन सीटों डबवाली, ऐलनाबाद और रानिया पर समझौते के तहत कमजोर उम्मीदवार उतारे थे ।

दूसरी ओर, जहां भी कांग्रेस की जीत निश्चित थी, वहां आईएनईसी ने ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दिए, जिन्होंने कांग्रेस के वोट काटे और भाजपा को फायदा पहुंचाया । यह भाजपा और चौटाला परिवार की मिलीभगत ही है कि आज भी उनके निशाने पर भाजपा या उसके मुख्यमंत्री नहीं, बल्कि हमेशा कांग्रेस और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ही रहते हैं ।

भाजपा और आईएनईसी-जेजेपी गठबंधन को पता है कि हुड्डा उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती हैं । हुड्डा को अकेले चुनाव लड़ाने के लिए 3-3 पार्टियां मिलीभगत कर दुष्प्रचार करती हैं । Ellenabad News

Inaya  के बारे में
For Feedback - sajjanbarjati02@gmail.com

Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ ऑर्गेनिक वेस्ट के सतत प्रबंधन में विविध सूक्ष्मजीवों के अनुप्रयोग का व्याख्यान

Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ ऑर्गेनिक वेस्ट के सतत प्रबंधन में विविध सूक्ष्मजीवों के अनुप्रयोग का व्याख्यान

WhatsApp Icon Telegram Icon