Ellenabad News : संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा निरंकारी सत्संग भवन, ऐलनाबाद, हरियाणा में रविवार 25 मई, 2025 को प्रातः 09 बजे से दोपहर 12 बजे तक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है । टोहाना जोन के जोनल इंचार्ज रमन नागपाल ने यह जानकारी दी ।
Ellenabad News : संत निरंकारी सत्संग भवन ऐलनाबाद में कल आयोजन होगा रक्तदान शिविर, प्रातः 09 बजे से दोपहर 12 बजे तक विशाल रक्तदान शिविर का होगा आयोजन
टोहाना जोन के जोनल प्रभारी रमन नागपाल ने सिरसा में बताया कि रक्तदान शिविर के दौरान सत्संग का भी आयोजन किया जाएगा । इस शिविर में ऐलनाबाद शाखा के अलावा मल्लेका, महमदपुरिया व रानिया जैसी आसपास की शाखाओं से भी श्रद्धालु व रक्तदाता मानव कल्याण के लिए भाग लेंगे । Ellenabad News
उन्होंने सभी धर्म प्रेमियों से सत्संग कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया । उल्लेखनीय है कि संत निरंकारी मिशन पूरे देश में रक्तदान में अग्रणी रहा है । मिशन ने अब तक 9,000 से अधिक शिविरों से लगभग 1.5 मिलियन यूनिट रक्त एकत्र किया है ।
संत निरंकारी मिशन का लक्ष्य सदैव मानवता की सेवा करना रहा है, जिसमें निरंकारी मिशन का प्रत्येक भक्त निरंतर अपना योगदान देता रहा है । लोगों के कल्याण के लिए ये निस्वार्थ सेवाएं जारी रहेंगी । Ellenabad News