Ganja Rupana News : चौपटा क्षेत्र के गांव गंजा रूपाणा के राजकीय उच्च विद्यालय ने अपनी सफलता का लहराया परचम, 14 बच्चों ने मेरिट में प्राप्त किया स्थान

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn
Ganja Rupana News
Ganja Rupana News : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा घोषित सेकेंडरी परीक्षा परिणाम में चौपटा क्षेत्र के गांव गंजा रूपाणा के राजकीय उच्च विद्यालय ने गत वर्षों की भांति एक बार फिर क्षेत्र में अपनी सफलता का परचम लहराया है ।

Ganja Rupana News : चौपटा क्षेत्र के गांव गंजा रूपाणा के राजकीय उच्च विद्यालय ने अपनी सफलता का लहराया परचम, 14 बच्चों ने मेरिट में प्राप्त किया स्थान

अध्यापक राजकुमार कस्वां ने बताया कि स्कूल से कुल 30 बच्चों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 14 बच्चों ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया है, यानि हर दूसरा बच्चा मेरिट में आया है । दिव्या पुत्री रोहतास शर्मा व चंचल पुत्री राजकुमार निवासी शक्कर मंदोरी 461 अंक लेकर संयुक्त रूप से स्कूल में प्रथम स्थान पर रहीं । Ganja Rupana News

यह भी पढ़े : Haryana Rajasthana Ka Mausam : शाम होते-होते हरियाणा और राजस्थान में अचानक U टर्न लेने लगा मौसम, हरियाणा और राजस्थान में तेज कड़कड़ाहट के साथ झमाझम बारिश होने की संभावना

शक्कर मंदोरी की मनीषा पुत्री राजपाल सहारण 454 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही । रूपाणा बिश्नोईयां की भाल सिंह की पुत्री निशा 451 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही । स्कूल के प्रधानाध्यापक कृष्ण कन्हैया ने सभी बच्चों, उनके अभिभावकों और समस्त स्टाफ को अपनी शुभकामनाएं भेजी हैं । और उत्तीर्ण होने वाले सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं ।

Inaya  के बारे में
For Feedback - sajjanbarjati02@gmail.com

Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ ऑर्गेनिक वेस्ट के सतत प्रबंधन में विविध सूक्ष्मजीवों के अनुप्रयोग का व्याख्यान

Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ ऑर्गेनिक वेस्ट के सतत प्रबंधन में विविध सूक्ष्मजीवों के अनुप्रयोग का व्याख्यान

WhatsApp Icon Telegram Icon