Haryana News : केंद्रीय सहकारी बैंक हिसार ने सभी शाखा व पैक्स प्रबंधकों को 2 मई को पत्र लिखकर फसली ऋण की वसूली समय पर 7 प्रतिशत ब्याज दर पर देनदारों से नकद में वसूलने के आदेश दिए थे ।
Haryana News : हरियाणा में किसानों के लिए अच्छी खबर, सैनी सरकार ने वापस लिया यह फैसला
इसमें यह भी कहा गया है कि लापरवाही के लिए पैक्स और शाखा प्रबंधक जिम्मेदार होंगे । इस मामले से राजनीतिक हंगामा मच गया । विपक्ष ने भाजपा सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया, जिसके बाद सरकार ने अपना फैसला वापस ले लिया । सरकार ने कहा कि किसानों से अब तक वसूला गया ब्याज वापस किया जाएगा । उन्होंने अगले आदेश तक बिना ब्याज के फसल ऋण वसूलने के भी निर्देश दिए ।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने फसल ऋण पर ब्याज बढ़ाकर 7 प्रतिशत करने के फैसले का विरोध किया और कहा कि सरकार को यह फैसला तुरंत वापस लेना चाहिए । “हमारी कांग्रेस सरकार ने देशभर में फसल ऋण पर ब्याज दर 11 प्रतिशत से घटाकर 4 प्रतिशत करने का ऐतिहासिक फैसला लिया था ।
यह भी पढ़े : DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों की मौजा ही मौजा, महंगाई भते में होने वाली है भयंकर बढ़ोतरी
यह फैसला मेरी अध्यक्षता वाली मुख्यमंत्रियों की समिति की सिफारिश पर लिया गया था । हरियाणा में भी हमारी सरकार ने फसल ऋण पर ब्याज को पूरी तरह खत्म करके शून्य कर दिया था, लेकिन अब भाजपा ने इसे बढ़ाकर 7 प्रतिशत कर दिया है, जो अन्नदाताओं के साथ सीधी लूट है ।”
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि फसल ऋण पर 7 प्रतिशत ब्याज वसूलने का नया फरमान किसानों पर भाजपा सरकार का नया अत्याचार है । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अन्नदाताओं पर और कहर बरपाएगी । पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने फसल ऋण पर ब्याज माफ कर दिया था ।