HTET Exam : शिक्षा विभाग द्वारा HTET के लिए जारी निर्देशों के अनुसार, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) के लिए बनाए गए किसी भी परीक्षा केंद्र में कोई बदलाव नहीं कर सकेगा । जैसा कि आप सभी जानते हैं, अध्यापक पात्रता परीक्षा 30 और 31 जुलाई को आयोजित होने जा रही है ।
HTET Exam : हरियाणा में HTET परीक्षा को लेकर बड़ी खबर, HTET परीक्षा केंद्र में नहीं होगा कोई बदलाव
अभ्यर्थी लंबे समय से इस परीक्षा का इंतजार कर रहे थे । परीक्षा की तिथि कई बार बदली जा चुकी है । इस बीच, लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा 30 जुलाई और लेवल-2 (टीजीटी) व लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षाएं 31 जुलाई को होंगी । शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश भर के विभिन्न स्कूलों/संस्थानों में कुल 673 परीक्षा केंद्र बनाए हैं । HTET Exam
अनिवार्य परीक्षा के मद्देनजर स्कूल अपने भवनों में स्थापित परीक्षा केंद्रों में कोई बदलाव नहीं कर सकेंगे । शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पवन कुमार, उपाध्यक्ष सतीश कुमार और सचिव डॉ. मुनीष नागपाल ने बताया कि एचटेट 26 व 27 जुलाई की बजाय 30 और 31 जुलाई को आयोजित की जा रही है ।
संस्था प्रधानों की सहमति के आधार पर 30 और 31 जुलाई के लिए भवन में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं । हरियाणा सीईटी 26 और 27 जुलाई को आयोजित होने जा रही है । पहले एचटीईटी इन्हीं तिथियों पर आयोजित होने वाली थी, लेकिन अब यह 30 और 31 जुलाई को आयोजित होगी । HTET Exam