IIT Sirsa : सिरसा में प्रस्तावित आईआईटी की स्थापना को लेकर अब सिरसा के लोग खुलकर समर्थन में आ गए हैं । हर कोई चाहता है कि सिरसा में आईआईटी की स्थापना हो ताकि यहां के युवाओं को उच्च शिक्षा हासिल करने में किसी तरह की दिक्कत न आए ।
IIT Sirsa : सिरसा में प्रस्तावित आईआईटी की स्थापना को लेकर अब सिरसा के लोग खुलकर कर रहे समर्थन, सिरसा में आईआईटी की स्थापना से युवाओं को मिलेगी उच्च शिक्षा
इसी कड़ी में सिरसा के आढ़ती और व्यापारी भी समर्थन में आ गए हैं । अधिकारी एसोसिएशन सिरसा के पूर्व प्रधान मनोहर मेहता की अध्यक्षता में आज एक बैठक हुई जिसमें सिरसा में आईआईटी की स्थापना के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के नाम प्रस्ताव पारित किया गया ।
आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोहर मेहता ने कहा कि सिरसा जिले में आईआईटी की स्थापना से एक नई क्रांति की शुरुआत होगी । शैक्षणिक रूप से पिछड़ा जिला होने के साथ-साथ इसकी सीमा तीन राज्यों से लगती है ।
इसका लाभ राजस्थान व पंजाब राज्यों को भी मिलेगा । उन्होंने सरकार से सिरसा में प्रस्तावित भारतीय प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थान स्थापित करने का अनुरोध करते हुए कहा कि आज तक सिरसा में कोई भी बड़ा प्रोजेक्ट केंद्र सरकार द्वारा नहीं दिया गया है ।
अगर आप वास्तव में इस क्षेत्र का विकास करना चाहते हैं तो आपको आईआईटी की सौगात दी जानी चाहिए । उन्होंने कहा कि आईआईटी की स्थापना के लिए सिरसा जिला उपयुक्त है, क्योंकि यहां की सभी ग्राम पंचायतों के पास सैकड़ों एकड़ जमीन है । सभी पंचायतें जमीन देने के लिए तैयार हैं ।
ऐसे में सरकार को जमीन खरीदने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। मेहता ने कहा कि आज तकनीक का युग है । केंद्र सरकार को हमारे क्षेत्र के युवाओं को बेहतरीन सुविधाएं मिले, इसके लिए सिरसा को आईआईटी की सौगात देकर बिना किसी भेदभाव के विकास की गति को तेज करना चाहिए । IIT Sirsa
भौगोलिक स्थिति और सबसे शांत जिले के अनुसार यहां सभी जाति व धर्म के लोग मिलजुल कर रहते हैं और आज तक किसी भी प्रकार का कोई विवाद नहीं हुआ है । आईआईटी के लिए सिरसा सबसे उपयुक्त जिला है । IIT Sirsa
बैठक में पूर्व उपप्रधान कीर्ति गर्ग, पूर्व सहसचिव महावीर शर्मा, कृष्ण मेहता, राधेश्याम कुकरेजा, राकेश वधवा, कुलदीप मेहता, दीप कंबोज, कश्मीर चंद, विनोद कुमार, संजय मेहता, युधिष्ठर कुमार, राजेश बंसल, जगदीश मेहता आदि मौजूद रहे ।