iPhone 17 : Apple कंपनी हर साल सितंबर में धमाकेदार तरीके से iPhone लॉन्च करती है और इस बार इसकी तैयारियां पहले से भी ज्यादा शानदार हैं ।
iPhone 17 सीरीज को लेकर जो जानकारी सामने आई है वो हैरान कर देने वाली है । डिजाइन से लेकर कैमरे तक सब कुछ काफी हद तक बदला गया है । माना जा रहा है कि यह फोन सीरीज बाजार में धमाल मचा देगी ।
iPhone 17 का गदर लुक और शानदार फीचर्स लीक, जानिए कब तक होगा लॉन्च

डिज़ाइन
इस बार Apple बेहद पतले और हल्के फोन लाने की तैयारी कर रहा है । iPhone 17 Air को अब तक का सबसे पतला iPhone बताया जा रहा है । इसकी मोटाई सिर्फ़ 5.5mm हो सकती है । प्रो मॉडल में हॉरिजॉन्टल रियर कैमरा सेटअप होगा और बैक पैनल आधा ग्लास और आधा मेटल का होगा। इसका लुक वाकई दिलों पर राज कर सकता है ।
यह भी पढे : Oppo की बादशाहत को उखाड़ फेंकने आ रहा है Poco X8, हाई रेजोल्यूशन डिस्प्ले के साथ आपको मिलेगा दमदार प्रोसेसर
डिस्प्ले
सीरीज़ के सभी मॉडल में 120Hz प्रोमोशन OLED स्क्रीन होगी । इस डिस्प्ले की वजह से गेमिंग और स्क्रॉलिंग काफी स्मूथ हो जाती है । Pro Max मॉडल में 6.9 इंच की सबसे बड़ी स्क्रीन हो सकती है । स्क्रीन क्वालिटी और एक्सपीरियंस दोनों ही दमदार होंगे जो यूजर्स को बेहद पसंद आएंगे ।
चिपसेट
आईफोन 17 और 17 एयर में Apple A18 और A19 चिपसेट होने की बात कही जा रही है । प्रो और प्रो मैक्स मॉडल में नया A19 प्रो चिप होगा जिसे अब तक का सबसे तेज प्रोसेसर माना जा रहा है । यह चिपसेट गेमिंग और प्रोफेशनल इस्तेमाल में शानदार परफॉरमेंस देगा । यह सेटअप पूरी सीरीज को शानदार बना सकता है ।

रैम
इस बार ऐपल रैम के मामले में भी बड़ा अपग्रेड कर सकता है । प्रो मॉडल में 12GB रैम देखने को मिल सकती है । जबकि iPhone 17 और 17 Air जैसे बेस मॉडल 8GB रैम के साथ आएंगे । ज़्यादा रैम होने की वजह से फोन का एक्सपीरियंस स्मूथ रहेगा और एक साथ ऐप्स चलाने में कोई दिक्कत नहीं होगी ।
कैमरा
iPhone 17 सीरीज़ में कैमरा सेक्शन पूरी तरह से बदला हुआ मिलेगा । सभी मॉडल में 24MP का फ्रंट कैमरा हो सकता है । Pro और Pro Max में वाइड, अल्ट्रावाइड और टेलीफोटो लेंस के साथ 48MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। iPhone 17 और 17 Air में 48MP का सिंगल या डुअल कैमरा भी देखने को मिल सकता है ।
बैटरी
ऐपल इस बार 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट लेकर आ सकता है । हालांकि बैटरी का साइज़ अभी साफ़ नहीं है, लेकिन फोन की पतली बॉडी के बावजूद बैटरी बैकअप अच्छा रहने की उम्मीद है । इस बार चार्जिंग स्पीड पहले से काफी तेज़ हो सकती है, जिससे यूजर को बार-बार चार्जर से कनेक्ट करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी ।

कीमत
भारत में iPhone 17 की कीमत करीब ₹89,900 से शुरू हो सकती है । वहीं, Pro और Pro Max की कीमत ₹1,30,000 से ज़्यादा हो सकती है । इस कीमत में आपको जो फ़ीचर और डिज़ाइन मिल रहे हैं, वो इसे प्रीमियम सेगमेंट का सबसे शानदार विकल्प बना सकते हैं । हाई-एंड यूज़र्स के लिए ये सीरीज़ एक बेहतरीन विकल्प होगी ।