ITI Chopta : हरियाणा के चौपटा स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में खाद्य सुरक्षा एवं मिलावट जागरूकता पर आयोजन किया गया एक सेमिनार

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn
ITI Chopta 
ITI Chopta : हरियाणा के चौपटा स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में गुरुवार को खाद्य सुरक्षा एवं मिलावट जागरूकता पर सेमिनार का आयोजन किया गया ।

ITI Chopta

यह जानकारी देते हुए जे.ए.पी.ओ. अमनदीप ने बताया कि कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा के निर्देशानुसार सभी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सेमिनार आयोजित किए जा रहे हैं ।

आईआईटी नाथूसरी चौपटा में एक सेमिनार भी आयोजित किया गया । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौपटा से आए डॉ. ललित व डॉ. रामानंद ने प्रदूषण के विभिन्न तरीकों, उनकी पहचान व रोकथाम के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी ।

उन्होंने कहा कि सेमिनार का मुख्य उद्देश्य युवाओं को खाद्य पदार्थों में मिलावट के दुष्प्रभावों तथा सुरक्षित खान-पान की आदतों के बारे में जागरूक करना है । प्रतिभागियों को दैनिक जीवन में उपयोग किए जाने वाले खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को पहचानने के सरल तरीके भी सिखाए गए । ITI Chopta

यह भी पढ़े : Sirsa News : सिरसा में पूर्व पार्षद प्रतिनिधि अमित सोनी ने वार्ड नंबर 21 में गली बेरीवाली में पेयजल में सीवरेज के पानी की समस्या का करवाया समाधान

उन्होंने कहा कि जागरूकता कार्यक्रम से छात्रों को खाद्य सुरक्षा के प्रति संवेदनशील बनने और एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में स्वस्थ जीवन शैली अपनाने में मदद मिलेगी ।

इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य बुद्धराम काम्बोज ने कहा कि स्वस्थ एवं सुरक्षित भोजन ही स्वस्थ समाज की नींव है । उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे इस महत्वपूर्ण विषय पर प्राप्त जानकारी को अपने दैनिक जीवन में अपनाएं तथा दूसरों को भी जागरूक करें । ITI Chopta

Inaya  के बारे में
For Feedback - sajjanbarjati02@gmail.com

Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ ऑर्गेनिक वेस्ट के सतत प्रबंधन में विविध सूक्ष्मजीवों के अनुप्रयोग का व्याख्यान

Nathusari Chopta News : जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला नाथूसरी चौपटा और ऐलनाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण की बैठक, हरियाणा में युवाओं में जागरूकता लाने के लिए 23 सितंबर से होगी कार्यक्रम की शुरुआत

Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ ऑर्गेनिक वेस्ट के सतत प्रबंधन में विविध सूक्ष्मजीवों के अनुप्रयोग का व्याख्यान

Nathusari Chopta News : जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला नाथूसरी चौपटा और ऐलनाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण की बैठक, हरियाणा में युवाओं में जागरूकता लाने के लिए 23 सितंबर से होगी कार्यक्रम की शुरुआत

WhatsApp Icon Telegram Icon