Jamal News : हरियाणा के सिरसा जिले के जमाल गांव में महिलाओं और ग्रामीणों ने पेयजल केंद्र पर लगाया ताला

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn
Jamal News
Jamal News : हरियाणा के सिरसा जिले के जमाल गांव में महिलाओं और ग्रामीणों ने पेयजल केंद्र पर ताला जड़ दिया । पेयजल केंद्र के अंदर चार घंटे तक हंगामा चलता रहा । इसके बाद ताला खोला गया । जानकारी के अनुसार टैंकर चालक पेयजल केंद्र से पानी भर रहे थे । लगभग 40 टैंकर चालक पेयजल केंद्र में पानी भर रहे थे । गांव वालों को खबर मिल गई ।

Jamal News

सुबह करीब सात बजे ग्रामीण व महिलाएं एकत्रित होकर पेयजल केंद्र पर पहुंच गईं । इसके बाद उन्होंने पेयजल केंद्र पर ताला लगा दिया । ग्रामीणों से कहा गया कि वे भरे हुए टैंकरों को पेयजल केंद्र में वापस रख दें । Jamal News

टैंकर चालकों ने इनकार कर दिया । गांव वाले गुस्से में थे । उन्होंने गुस्से में पेयजल केंद्र पर ताला लगा दिया । तब गांव के गणमान्य लोगों ने टैंकर चालकों से पेयजल केंद्र से पानी न भरने का अनुरोध किया । टैंकर को पेयजल केंद्र में बनी डिग्गी में वापस डाल दिया गया । चार घंटे बाद ताला खोला गया । Jamal News

यह भी पढ़े : Sirsa News : हरियाणा के सिरसा में श्री ब्राह्मण महासभा ने भगवान परशुराम की प्रतिमा पर अर्पित की पुष्पांजलि

ग्रामीण कृष्ण बैनीवाल, देवीलाल खीचड़, मांगेराम सरोहा, मांगेराम, सुमित्रा, सरोज, रोशनी व ममता ने बताया कि नहर बंद होने से गांव के पेयजल केंद्र में पानी पहले से भी कम हो गया है । Jamal News

टैंकर चालक पानी की टंकियों से पानी भर रहे हैं । इससे गांव में जलापूर्ति बाधित हो रही है । ग्रामीण अपनी जरूरत का पानी पीने के लिए टैंकरों से पानी ला रहे हैं । टैंकर चालक प्रति टैंकर 500 से 700 रुपये तक वसूल रहे हैं ।

Inaya  के बारे में
For Feedback - sajjanbarjati02@gmail.com

Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ ऑर्गेनिक वेस्ट के सतत प्रबंधन में विविध सूक्ष्मजीवों के अनुप्रयोग का व्याख्यान

Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ ऑर्गेनिक वेस्ट के सतत प्रबंधन में विविध सूक्ष्मजीवों के अनुप्रयोग का व्याख्यान

WhatsApp Icon Telegram Icon