Jamal News : हरियाणा के सिरसा जिले के जमाल गांव में महिलाओं और ग्रामीणों ने पेयजल केंद्र पर ताला जड़ दिया । पेयजल केंद्र के अंदर चार घंटे तक हंगामा चलता रहा । इसके बाद ताला खोला गया । जानकारी के अनुसार टैंकर चालक पेयजल केंद्र से पानी भर रहे थे । लगभग 40 टैंकर चालक पेयजल केंद्र में पानी भर रहे थे । गांव वालों को खबर मिल गई ।
Jamal News
सुबह करीब सात बजे ग्रामीण व महिलाएं एकत्रित होकर पेयजल केंद्र पर पहुंच गईं । इसके बाद उन्होंने पेयजल केंद्र पर ताला लगा दिया । ग्रामीणों से कहा गया कि वे भरे हुए टैंकरों को पेयजल केंद्र में वापस रख दें । Jamal News
टैंकर चालकों ने इनकार कर दिया । गांव वाले गुस्से में थे । उन्होंने गुस्से में पेयजल केंद्र पर ताला लगा दिया । तब गांव के गणमान्य लोगों ने टैंकर चालकों से पेयजल केंद्र से पानी न भरने का अनुरोध किया । टैंकर को पेयजल केंद्र में बनी डिग्गी में वापस डाल दिया गया । चार घंटे बाद ताला खोला गया । Jamal News
यह भी पढ़े : Sirsa News : हरियाणा के सिरसा में श्री ब्राह्मण महासभा ने भगवान परशुराम की प्रतिमा पर अर्पित की पुष्पांजलि
ग्रामीण कृष्ण बैनीवाल, देवीलाल खीचड़, मांगेराम सरोहा, मांगेराम, सुमित्रा, सरोज, रोशनी व ममता ने बताया कि नहर बंद होने से गांव के पेयजल केंद्र में पानी पहले से भी कम हो गया है । Jamal News
टैंकर चालक पानी की टंकियों से पानी भर रहे हैं । इससे गांव में जलापूर्ति बाधित हो रही है । ग्रामीण अपनी जरूरत का पानी पीने के लिए टैंकरों से पानी ला रहे हैं । टैंकर चालक प्रति टैंकर 500 से 700 रुपये तक वसूल रहे हैं ।