Jhajjar News : हरियाणा के झज्जर जिले के गांव गोरिया में हुई एक अनोखी शादी, ना सोने-चांदी के जेवर और ना ही दहेज

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn
Jhajjar News
Jhajjar News : हरियाणा के झज्जर जिले के गांव गोरिया में एक अनोखी शादी हुई है । आपने आज तक बहुत सारी शादियां देखी होंगी, लेकिन ऐसी शादी आपने कभी नहीं देखी होगी । आजकल लोग शादियों पर बहुत खर्च करते हैं ।

Jhajjar News : हरियाणा के झज्जर जिले के गांव गोरिया में हुई एक अनोखी शादी, ना सोने-चांदी के जेवर और ना ही दहेज

कुछ लोग विवाह करते हैं। हरियाणा के झज्जर जिले के गोरिया गांव में एक अनोखी शादी हुई । यहाँ दूल्हा-दुल्हन तो थे, पर पंडित कोई नहीं था । यही कारण है कि यह शादी अब सुर्खियों में है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोरिया के शहीद भगत सिंह युवा मंच के सदस्य सर्वेश भुक्कर ने केक काटा और अपने दुल्हन पारस को वरमाला पहनाई । शादी के दौरान कोई भी सोने या चांदी का आभूषण नहीं ले जाया गया ।

शादी के बाद जोड़े ने मंदिर में पूजा की और शहीद भगत सिंह की तस्वीर के सामने फूल चढ़ाए । शहीद भगत सिंह की उपस्थिति में विवाह समारोह सम्पन्न हुआ ।

यह भी पढ़े : Sirsa News : हरियाणा के सिरसा में जादू शो करने आएगे जादूगर सम्राट शंकर, समाजसेवी सुमन मित्तल ने किया आमंत्रित

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस विशेष विवाह में पंडित उपस्थित नहीं थे और न ही कोई मंडम साजा हुआ । विवाह समारोह के दौरान ‘इंकलाब जिंदाबाद’ और ‘शहीद भगत सिंह अमर रहे’ के नारे लगाए गए ।

जानकारी के अनुसार, शहीद भगत सिंह युवा मंच के सदस्य सर्वेश भुक्कर ने बताया कि वह छात्र जीवन से ही भगत सिंह के जीवन से प्रभावित रहे हैं । वे भगत सिंह को अपना आदर्श मानते हैं । उन्होंने अपने विवाह कार्ड पर भगवान गणेश की जगह दीनबंधु छोटू राम और शहीद भगत सिंह की तस्वीर छपवाई है ।

शादी के कार्ड में चाक चावल और मंगल गीतों की सूची बनाए बिना ही शादी की दावत और बारात के प्रस्थान का समय दर्शाया जाता है । पर्यावरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सभी समारोहों में अतिथियों को पौधे वितरित किए गए ।

Inaya  के बारे में
For Feedback - sajjanbarjati02@gmail.com

Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ ऑर्गेनिक वेस्ट के सतत प्रबंधन में विविध सूक्ष्मजीवों के अनुप्रयोग का व्याख्यान

Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ ऑर्गेनिक वेस्ट के सतत प्रबंधन में विविध सूक्ष्मजीवों के अनुप्रयोग का व्याख्यान

WhatsApp Icon Telegram Icon