Jodhpuria News : महर्षि वेद व्यास शिक्षा न्यास द्वारा सिरसा जिले के गांव जोधपुरिया के पुस्तकालय में प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn
Jodhpuria News
Jodhpuria News : महर्षि वेद व्यास शिक्षा न्यास द्वारा सिरसा जिले के गांव जोधपुरिया के पुस्तकालय में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । प्रोफेसर रमेश कुमार ने बताया कि प्रिंसिपल मंजू कासनिया मुख्य अतिथि, वेद प्रकाश थोरी, सेवानिवृत्त प्रिंसिपल बलदेव सिंह, नवनियुक्त प्रिंसिपल शालू भारद्वाज, शुभकरण शर्मा, छोटू राम और नाथूराम विशिष्ट अतिथि थे ।

Jodhpuria News : महर्षि वेद व्यास शिक्षा न्यास द्वारा सिरसा जिले के गांव जोधपुरिया के पुस्तकालय में प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

गांव के सरकारी स्कूल की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा 1100-1100 रुपए नकद पुरस्कार, ट्रस्ट की ओर से दस्तावेज बैग व गौशाला कमेटी की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के दौरान पुस्तकालय में तैयारी कर नवनियुक्त रीडर व कॉलेज टॉपर शर्मिला को भी सम्मानित किया गया ।

यह भी पढे : Begu News : आज सिरसा के गांव शाहपुर बेगू में 132 केवी बिजलीघर पर लगेगी बिजली अदालत, बिजली बिलों और मीटरों से संबंधित सुनेंगे शिकायतें

कार्यक्रम में ट्रस्ट के अध्यक्ष नत्थूराम, अन्य पदाधिकारी धर्मपाल गोदारा, एसएमसी प्रधान जगमाल, ​​गौशाला कमेटी प्रधान राजपाल व सचिव राजेंद्र, दानवीर रणजीत सुथार, नंबरदार दया राम, रणजीत व गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे । उल्लेखनीय है कि ट्रस्ट द्वारा हर वर्ष प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित कर अन्य बच्चों को प्रेरित करने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है । Jodhpuria News

Inaya  के बारे में
For Feedback - sajjanbarjati02@gmail.com

Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ ऑर्गेनिक वेस्ट के सतत प्रबंधन में विविध सूक्ष्मजीवों के अनुप्रयोग का व्याख्यान

Sirsa News : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित हुआ ऑर्गेनिक वेस्ट के सतत प्रबंधन में विविध सूक्ष्मजीवों के अनुप्रयोग का व्याख्यान

WhatsApp Icon Telegram Icon