Kagdana News : चौपटा क्षेत्र के कागदाना सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा संतोष ने 12वीं कक्षा में मेडिकल में जिला टॉप किया है । जिला प्रशासन गुरुवार को उनकी इस उपलब्धि के लिए उन्हें सम्मानित करेगा ।
Kagdana News : चौपटा क्षेत्र के कागदाना सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा संतोष ने 12वीं कक्षा में मेडिकल में किया जिला टॉप, जिला प्रशासन करेगा सम्मानित
स्कूल के प्रधानाचार्य संजीव पूनिया ने बताया कि स्कूल की 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा शत-प्रतिशत रही । इस वर्ष स्कूल से 106 बच्चे कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षा में बैठे । सौभाग्यवश 106 में से 106 बच्चे उत्तीर्ण हुए ।
स्कूल स्तर पर आरजू पुत्री श्री रघुवीर सिंह, गांव जोगीवाला ने 95 प्रतिशत (कला) अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, संतोष पुत्री श्री होशियार सिंह, गांव देयड ने 94 प्रतिशत (विज्ञान) अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया ।
इनमें 12 बच्चे ऐसे थे जिन्हें 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिले, 31 बच्चे ऐसे थे जिन्हें 85 प्रतिशत से अधिक अंक मिले तथा 57 बच्चे ऐसे थे जिन्हें 80 प्रतिशत से अधिक अंक मिले ।