Kagdana News : हरियाणा के सिरसा के गांव कागदाना में संस्कार योग केंद्र ट्रस्ट द्वारा योग चिकित्सा और ध्यान शिविर का आयोजन किया गया । पूज्य देव वाणीजा और पूज्य देव गरिमा द्वारा योग का अभ्यास किया गया, उन्होंने योगी-जॉगिंग से शुरुआत की, उसके बाद सूक्ष्म व्यायाम वृक्षासन, ताड़ासन, त्रिकोणासन, वज्रासन, अनुलोम विलोम, भस्रिका और भ्रामरी प्राणायाम किया और विधि बताई, सावधानियां एवं लाभ विस्तार से ।
Kagdana News
कार्यक्रम के दौरान संस्कार योग केंद्र ट्रस्ट कागदाना के बच्चों ने शानदार योग प्रदर्शन किया, जिससे पतंजलि से आई साध्वी बहनों व ग्रामीण काफी प्रभावित हुए । बहनों ने कहा कि यदि बच्चे प्रतिदिन योग का अभ्यास करेंगे तो वे न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ रहेंगे बल्कि अनुशासित भी बनेंगे और नशे से भी दूर रहेंगे । Kagdana News
मानसिक हो या शारीरिक पुष्पा ने बताया कि उन्होंने बिना सर्जरी के मात्र 40 दिन प्राणायाम करके अपनी 16 एमएम की गांठ भी ठीक कर ली थी। आज वह पूरी तरह स्वस्थ हैं । Kagdana News
पतंजलि योगपीठ हरियाणा की राज्य प्रभारी बहन अमर ने कहा कि योग जीवन जीने की कला है । महिला जिला प्रभारी बहन किरण ने श्रीमती पुष्पा, श्रीमती सुखविंदर और श्रीमती कमलेश को तहसील की जिम्मेदारी भी दी ।
संस्कार योग केंद्र ट्रस्ट के संस्थापक हरजीराम योगी ने पतंजलि से आई महिला प्रदेश व जिला प्रभारी साध्वी बहनों व समस्त ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया । हरजीराम योगी ने कहा कि हमारा ट्रस्ट सरकारी स्कूलों के अंदर निशुल्क योग कक्षाएं लगाता है । Kagdana News
आपको वहां योग के सभी उपकरण उपलब्ध मिलेंगे इसलिए योग कक्षा में आएं और अपने स्वास्थ्य का लाभ उठाएं । इस समय योग कक्षा का संचालन नियमित रूप से ममता जाखड़ एवं श्रीमती पुष्पा द्वारा किया जाता है । Kagdana News